शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- कस्बे में श्री गणेश मंदिर के सामने बुधवार की रात्रि में भव्य रासलीला का आयोजन मथुरा वृदांवन से आऐ हुए व्यास स्वामी दाऊदयाल उपाध्याय के कलाकारों के द्वारा श्री कृष्ण जन्म के साथ शुरू किया गया।

कार्यक्रम के शुरुआत में मुख्य अतिथि घोरावल विधायक डाक्टर अनिल कुमार मौर्य ने राधा- कृष्ण की झांकी निकलने पर दीप प्रज्वलित कर आरती की। पंडाल में उपस्थित महिला व पुरुष श्रृद्धालुओं ने रासलीला मे भगवान कृष्ण की लीला देख आनंदित हुए व इस दौरान पुरा कस्बा भक्तिमय हो गया।

नवयुवक रासलीला समिति के संरक्षक चन्द्रशेखर द्वारा मुख्य अतिथि को राधा कृष्ण की फोटो व अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। रासलीला उद्घाटन मे अध्यक्ष मनोज केशरी,

सहसंरक्षक विमलेश पटेल, कोषाध्यक्ष रिंकू लाल, आलोक पटवा, रोहित चंन्द्रवंशी, श्री प्रकाश सिंह, आकाशबली सिंह, शुभम सोनी, सुनील मौर्या, प्रभात केशरी, रोहित सिंह, कृष्णा पटेल, रामअवध कुशवाहा, राजकुमार केशरी, लवकुश सोनकर, शम्भू विश्वकर्मा आयोजक बजरंग दल व सब्जी मंडी समिति के सदस्य मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal