सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 22 दिसंबर को सोनभद्र आएंगे। वह भाजपा की जन विश्वास यात्रा को संबोधित करेंगे और मेडिकल कॉलेज समेत करीब 513 करोड़ की कुल 88 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। मंगलवार की देर रात जारी प्रोटोकॉल के अनुसार मुख्यमंत्री करीब 1.20 घंटे जिले में रहेंगे।
वह अपराह्न 1.50 बजे रॉबर्ट्सगंज के 3 हाइडिल मैदान के समीप बने हेलीपैड पर पहुंचेंगे। यहां से कार से हाइडिल मैदान में सभा स्थल पर पहुंचेंगे। सभा समाप्ति के बाद अपराह्न 3.10
बजे लखनऊ के लिए रवाना होंगे। सभा में उनके साथ जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. सतीश चंद द्विवेदी, सिद्धार्थनाथ सिंह, डॉ. नीलकंठ तिवारी भी शामिल होंगे। डीएम टीके शिबू ने बताया कि मुख्यमंत्री 167 करोड़ की 28 परियोजनाओं का लोकार्पण और मेडिकल कॉलेज समेत 346 करोड़ की 50 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।