मुख्यमंत्री के जनपद आगमन की पूर्व संध्या पर कांग्रेस के कद्दावर नेता ने की मार्मिक अपील
सोनभद्र- अपने छात्र जीवन से ही सोनांचल के असहायों, गरीबों, औद्योगिक क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूरों,
किसानों, व्यापारियों और आदिवासियों के हितों की रक्षा हेतु संघर्षरत रहने वाले और जनहित के मुद्दों पर सदैव आर-पार की लड़ाई लड़ने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ कद्दावर नेता राजेश द्विवेदी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के सोनभद्र आगमन की पूर्व संध्या पर उनका हार्दिक अभिवादन व अभिनन्दन करते हुये मंगलवार को हमारे विशेष संवाददाता से सोनांचल की जन समस्याओं पर बातचीत करते हुए कहा है कि बड़ा ही अच्छा होता की मुख्यमंत्री जी सोनभद्र के ऊपरी हिस्से को सिंचाई की समस्या से स्थायी निजात दिलाने के लिये स्व०इंदिरा गांधी जी द्वारा स्थापित सोन पम्प नहर का विस्तार कर बढ़े। छह पम्पो में से 2 को भिलाई बांध में, 2 को धंधरौल बांध में तथा 2 को मुख्य नहर में जोड़ने तथा बांधों की क्षमता बढ़ाते हुये नहरों का जाल बिछाने की घोषणा कर जाते !
श्री द्विवेदी ने आगे कहा कि सोनभद्र में तभी उनके दल व दल के सैनिकों का सम्मान बढ़ेगा जब सोन पम्प नहर की सार्थकता सिद्ध होगी, क्यों कि हर एक ब्यक्ति किसान और किसानी से जुड़ा हुआ है। उन्होंने सबसे बड़े प्रदेश के मुखिया से प्रदेश के सबसे उपेक्षित जिला सोनभद्र को स्थायी लाभ देने तथा पीढ़ियों का भविष्य सुरक्षित व सम्पन्न बनाने हेतु मुख्यमंत्री जी अपेक्षा की है कि उनके सम्मानित जनप्रतिनिधियों के पास सोनपम्प नहर का ब्यापक विस्तार योजना एक आसान व मजबूत आधार है,बस उसे सफली- भूत करने हेतु दृष्टि व सकारात्मक सोच की जरूरत है। अविकसित सोनांचल के विकास की पीड़ा से मर्माहत राजेश द्विवेदी ने बताया कि
लगभग डेढ़ दशक से वे जिले के किसानों के हित में सोन पम्प नहर के ब्यापक विस्तार की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनकल्याण की भावना को सत्य सिद्ध करना चाहते हैं तो दलगत भावनाओं से ऊपर उठकर सोनपम्प नहर का ब्यापक विस्तार योजना की घोषणा कर सोनभद्र को एक सौगात देने की घोषणा करें और इससे इतर जो घोषणाएं होंगी वो उनकी विशेष अनुकम्पा होगी।