प्राईवेट कम्पनी के द्वारा आदिवासियों की भूमि अधिग्रहण चल रहे कार्यों को बन्द कराने के पश्चात आदिवासियों को भूमि अधिकार दिलाने का दिया आश्वासन।
गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी आदिवासी बस्ती कुशहिया में चौपाल लगाकर आदिवासीयों की भूमि बेदखली का दुख भरी सुनी समस्या। समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गौड़ ने आदिवासियों को बनाधिकार कानुन के तहत आदिवासियों की पुस्तैनी जोत कोड भूमि हक अधिकार दिलाने का आश्वासन दिया। बताते चलें कि आदिवासियों की पुस्तैनी वर्षों से जोतकोड़ भूमि को प्राईवेट कम्पनी के द्वारा 28 नवम्बर से ही प्रशासन के सहयोग से आदिवासियों की भूमि अधिग्रहण करने के दौरान दो गरीब निरिह आदिवासियों की जमीन समेत घरों को जेसीबी मशीन से गिरा कर बेघर करने के साथ आदिवासी
महिला पुरुषों का उत्पीड़न करने का सिलसिला जारी रहा। प्रधान उधम सिंह यादव के दौरा प्राईवेट कम्पनी का विरोध करने पर सेल फोन से धमकियां भी जा रही थी।जिसका आदिवासियों ने भूमि अधिग्रहण मामले को लेकर जिलाधिकारी के कार्यालय पर धरना प्रर्दशन भी किया था। लेकिन कोई पहल नहीं की गई। इसके पश्चात 14 दिसंबर को भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों को इसकी जानकारी हुई तो मौके पर पहुंच कर सेल फोन से समाज कल्याण राज्य मंत्री को अवगत कराने के पश्चात प्राईवेट कम्पनी ने अपना कार्य बंद करा दिया था। इसके पश्चात लखनऊ से आने के बाद 21दिसम्बर को आदिवासियों के बीच पहुंच कर चौपाल के माध्यम से उनकी दुखभरी समस्याओं को सुनी। इसके पश्चात आदिवासी मूलवासी के मंत्री ने आदिवासियों की पुर्वजों की जोत कोड भूमि से बेदखली नहीं किया जायेगा।आज के बाद प्राईवेट कम्पनी के लोग इधर कभी नहीं दिखाई देंगे। आप लोगों की भूमि पर अधिकार देने के लिए जिलाधिकारी को निर्देशित कर दिया गया है।आप लोगों की हर समस्या सुनी जायेगी। गरीबों के गिरे मकानों समेत नुकसान हुए फसलों का गरीबों को मुवावजा भी दिया जायेगा। इसके पश्चात मंत्री ने कहा कि आप लोग अपनी समस्यायों का ज्ञापन बना कर दें दे। इसे मुख्य मंत्री के आगमन पर आप लोगों की समस्या रखा जायेगा इसके पश्चात मंत्री ने अगले कार्यक्रम के लिए प्रस्थान कर गए। उक्त मौके पर मुख्य रूप से सुनील सिंह सत्यदेव पाण्डेय, संजय केशरी, उमेश सिंह सोनी विश्वकर्मा, अमरनाथ पनिका जिला जीत यादव, बच्चा सिंह, मशालु गिरी, रामलाल अगरिया, उधम सिंह प्रधान सत्यम गुप्ता, भुआल शर्मा इत्यादि लोग उपस्थित रहे।