कोन-सोनभद्र(नवीन चंद)- पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी ओबरा के नेतृत्व में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को थाना प्रभारी रमेश यादव ने पुलिस बल के साथ संदिग्ध व्यक्तियों के चेकिंग तथा अपराध नियंत्रण कार्रवाई के दौरान मिटीहिनिया के मौजा केरवा से दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से 4 गोवंश बरामद किए गए। जिन्हें बध हेतु झारखंड होते हुए पांडुआ पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था गोवंश के साथ गिरफ्तार किए गए शंभू भारती पुत्र जोखू राम निवासी रोरवा और भरत लाल पुत्र राजमन निवासी रोरवा दोनो अभियुक्तों के खिलाफ गोवध निवारण के तहत कार्रवाई की गई। गिरफ्तार करने वाले टीम में थाना प्रभारी के एस आई अफरोज आलम अलावा हेड कांस्टेबल अजमल सुल्तान, बृजेंद्र सिंह, मनोज सिंह, महिला कांस्टेबल शिल्पा शर्मा और पूजा शर्मा शामिल रही।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal