ग्राम पंचायत नक्तवार में स्कूल की छत से टपकता है पानी
कोन-सोनभद्र(नवीन चंद)- खण्ड विकास अधिकारी कोन मोहम्मद तारिक ने शनिवार को झारखंड बॉडर के अंतिम गांव नक्तवार व मझिगवां ग्राम पंचायत के बूथ, आवास, शौचालय, सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया जिसमें ग्राम पंचायत नक्तवार में बूथ बने प्राथमिक विद्यालय की जर्जर स्थिति को देखते हुए उच्याधिकारियो को अवगत कराया वही उक्त विद्यालय में पेयजल की व्यवस्था नही है। ग्राम प्रधान लक्ष्मी जायसवाल ने बताया कि पूर्व प्रधान द्वारा यहाँ का हैंडपंप निकाल ले गया है वही शौचालय में टाइल्स नही लगा है। वही ग्राम पंचायत मझिगवां में अधूरा आवास व व्यक्तिगत शौचालय मिलने पर लाभार्थियों व ग्राम प्रधान को फटकार लगाई और तत्काल आवास व शौचालय पूर्ण करने का निर्देश दिया साथ ही साथ ग्राम प्रधानों को निर्देश दिया कि आवास का जो मानक है उसी की अनुसार भवन का निर्माण कराए जिससे लाभार्थियों को आवास मिलने पर निर्माण हो सके। वही ग्राम पंचायत नक्तवार में लगभग 5 वर्ष पूर्व बारिश से बड़े बाध टूट जाने से ग्रामीणों ने खण्ड विकास अधिकारी से मरम्मत की गुहार लगाई जिस पर खण्ड विकास अधिकारी ने वहां मौजूद अवर अभियंता सुनील कुमार को तत्काल उक्त बाँध का स्टीमेट तैयार करने का निर्देश दिया। उक्त अधिकारी ने कहा प्राथमिक विद्यालय मझिगवां प्राथमिक विद्यालय पर मध्यान भोजन की भी गुणवत्ता देखी और अध्यापकों को बच्चों की उपस्थित बढ़ाने का निर्देश दिया। उक्त ग्राम पंचायत में जर्जर दो स्कूलों का रिपोर्ट शासन को भेजने की बात कही इस निरीक्षण के दौरान रोजगार सेवक संजय शर्मा, रंगीलाल पूर्व प्रधान आदि मौजूद रहे।