ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र- विकास खण्ड दुद्धी के अंर्तगत ग्राम पंचायत बुटवेढवा में खुली बैठक व विकास कार्य नहीं होने से आक्रोशित वार्ड सदस्यों ने निर्माण समिति अध्यक्ष विकास कुमार के आवास पर वार्ड सदस्यों की एक बैठक हुई। बैठक में चर्चा हुई कि शासनादेश के अंतर्गत बीते एक माह पुर्व ही प्रत्येक ग्राम में खुली बैठक करने का कार्य किया गया परंतु ग्राम पंचायत बुटवेढवा की खुली बैठक अब तक नहीं कराया गया है जिससे गांव का सभी विकास कार्य रुका हुआ है। निर्माण समिति अध्यक्ष विकास कुमार ने कहा कि झारखंड बॉर्डर पर स्थित ग्राम पंचायत में अब तक शासन के दिशा
निर्देशों का पालन नहीं किया जाना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है जबकि शासनादेश के द्वारा यह बार-बार निर्देशित किया जाता है कि ग्राम पंचायत की खुली बैठक करा करके गांव में पात्र लोगों को सरकार के द्वारा मिलने वाली सुविधाओं को दिया जाए तथा गांव में रोड, खड़ंजा ,पीसीसी का निर्माण, सिंचाई कूप का निर्माण, हैंडपंप मरम्मत का कार्य ,आवास योजना,मनरेगा, वृद्धा, विधवा, विकलांग पेंशन योजना पात्रों को चयनित करके उन्हें दिया जाए। अभी तक ग्राम पंचायत में ना तो खुली बैठक ही कराया गया और ना ही ग्राम पंचायत में विकास से संबंधित कार्यों का ही शुभारंभ किया गया जिससे हम सभी वार्ड सदस्य काफी दुःखी हैं वार्ड सदस्यों की आपसी सहमति के बाद आगामी सोमवार को विकासखंड दुद्धी जाकर
खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन देंगे ताकि खंड विकास अधिकारी दुद्धी खुली बैठक करवाने का आदेश देते हुए तत्काल गांव में विकास कार्य प्रारंभ किया जाए अन्यथा की स्थिति में हम सभी वार्ड सदस्य धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। बैठक में संतोष कुमार चंद्रबंशी, कामेश्वर,बंटी रावत, विकास कुमार,छाया देवी, ज्योति जायसवाल,माया देवी, स्वाती देवी, रोजगार सेवक राकेश कुमार, नंदलाल , मुन्ना राम, विनीता देवी, उदय कुमार,अजीत जायसवाल, संतोष कुमार रावत अन्य लोग उपस्थित रहे!