संजय सिंह/दिनेश गुप्ता
चुर्क-सोनभद्र- आजादी के अमृत महोत्सव के बैनर तले आज शनिवार को पतंजलि योगपीठ सोनभद्र युवा भारत जिला महामंत्री एवम् सोशल मीडिया प्रभारी योगी संकट मोचन द्वारा लॉर्ड बुद्धा इंस्टीट्यूट में महिलाओं और बच्चियों और बच्चों को
यह संकल्प दिलाया गया कि आप अपनी ऊर्जा को पहचानिए और महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए योग और प्राणायाम और आसन करके उन्हे मजबूत और निरोग बनाएं जाने के लिए तमाम योग व्यायाम और दंड बैठक करके बताया गया। मंडुक आसन शुगर के लिए, चक्रासन, हलासन, सूक्ष्म व्यायाम, शवआसन, ताड़ आसन, कोण आसन, त्रिकोण आसन इत्यादि योगासन करने के लिए संकल्प दिलाया गया। साई अस्पताल से चलकर आई एक्सपर्ट बहन संध्या ने
बच्चियों को ब्लड प्रेशर माप कर उन्हे खुद से ब्लड प्रेशर, शुगर, पल्स, ऑक्सीजन लेवल कितना रहना चाहिए और और कैसे चेक कर सकते हैं अपने घर परिवार में या कही अचानक जरूरत पड़ जाए तो घबराए नहीं और वहा पर निडरता के साथ मुसीबत का सामना कर सकते हैं।इसमें नर्सिंग एक्सपर्ट बहन संध्या ने बताया कि आप अपने घर में किसी डॉक्टर को बुलाने की जरूरत नहीं है आप लोग खुद ही चेक कर सकते हैं।इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए ब्यूटी देवी , अनीता देवी, बिंदु मौर्या, हसन , बृजेश, सौरभ , मोनी , कविता कुमारी , अंजनी , शुभम जायसवाल, संध्या, रिया जायसवाल, सुप्रिया जायसवाल, अंजली, रंजू , दुर्गा , भागीरथी, सविता, श्वेता, चंपा, ज्योति, कविता निषाद, सुलेखा, प्रतिमा, चिंता, अंजली पांडे, अर्चना, संजू , बबली, इंद्रावती, नीतू, पूनम, किरण, शबाना, रुखसार इत्यादि सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित होकर इस शिविर में आत्मनिर्भर होने का संकल्प लिया।