——— प्रबंधक के निधन के बाद क्षेत्र के निजी विद्यालयों में पठन-पाठन स्थगित
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बभनी। शिवम संकल्प इंटर कॉलेज (अंजानी) बकरिहवां के प्रबंधक जय प्रकाश पांडेय दो माहीने से बीमार चल रहे थे जिनका उपचार बीएचयू वाराणसी से चल रहा था विंध्यनगर के एनटीपीसी चिकित्सालय से आने के बाद गुरुवार की शाम छः बजे बभनी में अंतिम सांस लिए। उनके निधन के बाद आस-पास व समस्त शिक्षा विभाग में मातम छा गया 45 वर्षीय मृतक जय प्रकाश पांडेय के तीन बच्चे हैं चौदह वर्षीय बेटे शिवम व 12 वर्षीय बेटी खुशी व दूसरी बेटी 7 वर्ष के ही उम्र में इनके सिर से पिता का साया उठ गया।

शिवम संकल्प इंटर कॉलेज के प्रबंधक जय प्रकाश पांडेय के निधन के बाद आस-पास में मातम छा गया है और बीजपुर व बभनी क्षेत्र के निजी विद्यालयों में पठन-पाठन स्थगित कर दिया गया क्षेत्र के शिवम संकल्प इंटर कॉलेज गुरुकुल विद्या मंदिर,हंसवाहिनी पब्लिक स्कूल, महात्मा गांधी मेमोरियल स्कूल,जनता महाविद्यालय दक्षिणांचल ग्रामोदय इंटर कॉलेज उच्चतर माध्यमिक शिक्षण संस्थान देवनाटोला अमेरिकन पब्लिक स्कूल प्रभावती इंटर कॉलेज अभिरन कुवंर ग्रामोदय इण्टर कॉलेज हालीलाईट पब्लिक स्कूल समेत अन्य विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने बताया कि आत्मा की शांति के लिए बच्चों को मौन धारण कराकर पठन-पाठन का कार्य स्थगित कर दिया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal