क्राइम ब्रांच व घोरावल पुलिस को बडी सफलता, अन्तरप्रान्तीय लुटेरा गैंग के तीन गिरफ्तार

सर्वेश श्रीवास्तव/ संजय सिंह

सोनभद्र- दिनांक 10.12.2021 को अयूब अहमद पुत्र जलालुद्दीन निवासी खैरांही, थाना करमा, जनपद सोनभद्र जब अपने पिता के पीएनबी बैंक खाते से पैसा निकाल कर घोरावल बाजार में अपनी किराना दुकान के लिए खरीदारी करने आये थे तो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनके मोटरसाइकिल की डिग्गी में रखे दो लाख रुपये निकाल लिए गये जिसकी सूचना उनके द्वारा थाना घोरावल पर दी गयी जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 150/2021 धारा 379 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अमरेन्द्र प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) विनोद कुमार तथा क्षेत्राधिकारी घोरावल प्रदीप सिंह चन्देल को विशेष निर्देश दिये गये। क्षेत्राधिकारी घोरावल के निकट पर्यवेक्षण में घटना के अनावरण हेतु अपराध शाखा की स्वाट / एसओजी/ सर्विलांस टीम व प्रभारी निरीक्षक थाना घोरावल के संयुक्त टीम का गठन किया गया। आज एसओजी/ स्वाट/सर्विलांस टीम प्रभारी व प्रभारी निरीक्षक घोरावल जुड़िया चौराहे पर पहुंचे तो मुखबिर द्वारा आकर सूचना दी गयी कि एक काली रंग की पल्सर मोटरसाइकिल से तीन बदमाश अवैध असलहा लिए अपराध करने की फिराक में मड़िहान से घोरावल की तरफ जा रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम मुखबिर को लेकर घोरावल-मड़िहान रोड पर हड़हिया पहाडी के पास स्थित हनुमान मन्दिर पहुंचे तो कुछ देर बाद एक काली रंग की पल्सर से तीन लोग आते हुए दिखायी दिये। मुखबिर द्वारा बताया गया कि यहीँ तीनो व्यक्ति हैं । इस पर पल्सर गाड़ी को घेर कर पकड़ने का प्रयास किया गया जिसपर उनमें से एक व्यक्ति द्वारा पुलिस टीम पर तमंचे से फायर कर भागने का प्रयास किया गया परन्तु पुलिस टीम द्वारा उन्हें पकड़ लिया गया। पकड़े गये लोगों की जामा तलाशी लेने पर उनके पास से तीन अदद अवैध तमंचा, 03 अदद जिन्दा कारतूस, 01 अदद खोखा कारतूस तथा 54000 रुपये नगद बरामद हुआ। पकड़े गये अभियुक्तों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया की हम तीनों लोगों द्वारा मिलकर बैंक व उसके आस-पास से जो लोग बैंक से पैसे निकालते है की रेकी कर उनकी गाड़ी की डिग्गी व झोले में पैसे निकाल लिया जाता है । उनके द्वारा यह भी बताया गया कि अब तक जनपद भदोही, सोनभद्र, आजमगढ़, जौनपुर, प्रयागराज आदि जनपदों में ऐसी कई घटनाएं कारित की गयी हैं तथा उससे मिले पैसों को अपने परिजनों के खाते में जमा कर दिया जाता है जिसके विषय में जानकारी की जा रही है। कड़ाई से पूछताछ करने पर इसके द्वारा बताया गया कि दिनांक 10.12.2021 को उनके द्वारा ही घोरावल कस्बे से गाड़ी की डिग्गी से दो लाख रुपये निकाले गये थे । इनके पास से बरामद पैसे उसी घटना का है तथा शेष धनराशी को इनके द्वारा अपने परिजनों के खातों में जमा कर दिया गया है । इसके अतिरिक्त दिनांक 29.08.2021 हड़िया, जनपद प्रयागराज से 29500 रुपये, दिनांक 24.11.2021 को केराकत जौनपुर से 50,000 रुपये, दिनांक 25.11.2021 का मछलीशहर जौनपुर से 40,000 रूपये, दिनांक 26.11.2021 को ज्ञानपुर भदोही से 1,00,000 रुपये, दिनांक 04.12.2021 को मड़ियाहूं जौनपुर से 1.00,000 रुपये तथा 12,000 रुपये कोरांव जनपद प्रयागराज से चोरी किया गया है जिसका दिनांक उन्हें याद नहीं है । इस गिरफ्तारी व बरामदगी का विवरण निम्नवत है- विवरण गिरफ्तारी – 01. विशम्भर ग्वाला पुत्र शर्मा ग्वाला निवासी झांझी पाड़ा, फाटापुकूर, थाना राजगंज, जनपद जलपाईगुड़ी, पश्चिम बंगाल रुपचन्द पुत्र दीपचन्द निवासी झांझी पाड़ा, फाटापुकूर, थाना राजगंज, जनपद जलपाईगुड़ी, पश्चिम बंगाल ।

पिन्टू पुत्र कून्नू निवासी झांझी पाड़ा, फाटापुकूर, थाना राजगंज, जनपद जलपाईगुड़ी, पश्चिम बंगाल । बरामदगी-

दो अदद देशी तमंचा (315 बोर) व दो अदद जिंदा कारतूस

एक अदद देशी तमंचा (12 बोर) व एक अदद जिन्दा कारतूस व एक अदद खोखा कारतूस

एक अदद बजाज पल्सर मोटर साइकिल 220 सीसी (चोरी की व फर्जी नम्बर प्लेट)

नगद 54000 रुपये ।

दो अदद टी आकार की डिग्गी खोलने की मास्टर की

तीन अदद मोबाइल फोन

सात अदद प्री एक्टीवेटेड सीम कार्ड

एक अदद बैग गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण- निरीक्षक साजिद सिद्धीकी प्रभारी एसओजी, जनपद सोनभद्र, प्रभारी निरीक्षक देवतानन्द सिंह, थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र

उ0नि0 सरोजमा सिंह, प्रभारी सर्विलांस, जनपद सोनभद्र ।

उ0नि0 अमित त्रिपाठी प्रभारी स्वाट टीम, जनपद सोनभद्र

उ0नि0 बालेन्द्र यादव चौकी प्रभारी उम्भा, थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र ।

उ0नि0 हरिशंकर यादव चौकी प्रभारी कस्बा घोरावल, जनपद सोनभद्र ।

हे0का0 अतुल सिंह, हे0का0 चन्द्रभान यादव, हे0का0 अरविंन्द सिंह, हे0का0 जगदीश मौर्या, हे0का0 अमर सिंह, आरक्षी हरिकेश यादव, आरक्षी रितेश पटेल स्वाट/एसओजी टीम । आपराधिक इतिहास-

मु0अ0सं0 150/2021 धारा 379, 411 भादवि, थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र ।

मु0अ0सं0 159/160/161/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र ।

मु0अ0सं0 382/2021 धारा 379 भादवि थाना केराकत, जनपद जौनपुर ।

मु0अ0सं0 199/2021 धारा 379 भादवि, थाना कोतवाली ज्ञानपुर, जनपद भदोही ।

मु0अ0सं0 158/2021 धारा 307, 34, 379, 411, 419, 420, 467, 468, 471 भादवि, थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र ।

मु0अ0सं0 36/2021 धारा 379 भादवि, थाना मुसफिल, पश्चिम चंपारण, बिहार । इस सराहनीय कार्य को करने वाले पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा 25000 रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।

Translate »