रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र)गुरुवार की सुबह थानाक्षेत्र अंतर्गत नेमना गांव में कैमहा के पेड़ से लटकता हुआ महिला का शव देखे जाने से अफरा तफरी का माहौल हो गया।जानकारी के अनुसार रामरक्षा निवासी नेमना ने स्थानीय पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी श्यामा देवी 32 वर्ष का कुछ दिनों से परिवार से झगड़ा चल रहा था जिससे नाराज होकर बुधवार की सुबह वो घर छोड़ कर चली गयी पूरे दिन उसकी खोजबीन की गयी परन्तु वो नही मिली गुरुवार की सुबह घर से करीब 400 मीटर की दूरी पर कहमा के पेड़ से साड़ी के सहारे लटकता उसका शव पाया गया वही महिला के पिता ने अपने दामाद सहित उनके परिजनों पर महिला के साथ मारपीट एवं हत्या का आरोप लगाया।झीलों निवासी लहुरमन पुत्र रामस्वरूप ने थाने पर आकर तहरीर देकर बताया कि उसकी पुत्री के साथ उसका दामाद व उनके परिजन मारपीट करते थे कुछ दिनों पहले भी मारपीट को लेकर थाने में पंचायत हुयी थी।मंगलवार की रात दामाद रामरक्षा ने मेरी बेटी को बहुत मारा पीटा था पिटाई के डर से वो घर से चली गयी थी जिसका शव गुरुवार को पेड़ से लटकता हुआ पाया गया मामले की जांच कर दोषियों को कड़ी सजा की मांग की है।प्रभारी निरीक्षक भैया एसपी सिंह ने बताया कि मामले की जांच चल रही है फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेजा जा रहा है रिपोर्ट आने के बाद मामले से पर्दा उठ जाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal