सत्यदेव पांडेय
चोपन-सोनभद्र- चोपन थाना क्षेत्र के बग्घानाला ओवरब्रिज पर बुधवार की रात्रि दो बजे बहू की डिलीवरी कराने जा रही सास सहित अर्टिका सवार चार लोग सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। घटना के बाद सास की इलाज के दौरान मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुची डाला व चोपन पुलिस द्वारा घायलों को चोपन अस्पताल ले जाया गया। घटना के संबंध में बताया गया कि बोलेरो व अर्टिका दो वाहनों से अनपरा डिबुलगंज के निवासी परिवार के लोग घर की बहु की डिलीवरी के लिए रावर्टसगंज की ओर जा रहे थे बोलेरो में बहु सवार होकर जा रही उसके पिछे अर्टिका कार में सास समेत अन्य परिजन जा रहे थे तभी वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर वैष्णो मंदिर के आगे ओवर व्रिज पर पहुचते ही चोपन की तरफ से आ रही एक अज्ञात ट्रक ने अर्टिका कार मे दाहिने तरफ धक्का मार दिया, टक्कर मे चालक 27 वर्षीय विनोद पुत्र दशरथ , 40 वर्षीय रेहाना पत्नी लल्लन, 34 वर्षीय शफीक खा पुत्र जाहिर खा, 30 वर्षीय सुहेल पुत्र मु.हसन सभी निवासी डिबुलगंज अनपरा और 45 वर्षीय इशरत बेगम पत्नी.स्व जफर खा निवासी रेनुकोट घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना पाकर चोपन व डाला पुलिस मौके पर पहुँच गई और सभी घायलो को एम्बुलेंस से चोपन सामुदायिक केन्द्र ले जाया गया जहां 40 वर्षीय रेहाना पत्नी लल्लन को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया व अन्य सभी घायल लोगो को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal