91 दिव्यांग बच्चों को वितरित किया ट्राईसाईकिल व उपकरण

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

ब्लाक संसाधन केन्द्र बभनी में हुआ आयोजन।

बभनी।समग्र शिक्षा अभियान मे समेकित शिक्षा के अन्तर्गत विशिष्ट आवाश्यकता वाले बच्चो मंगलवार को ब्लाक संसाधन केन्द्र बभनी पर निशुल्क उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बेसिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान मे संचालित समग्र शिक्षा अभियान मे समेकित शिक्षा के अन्तर्गत विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चो मंगलवार को ब्लाक संसाधन केन्द्र बभनी पर उपकरण वितरण किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तहसीलदार दुद्धी ज्ञानेंद्र कुमार यादव रहे।कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया।कार्यक्रम के दौरान नौ बच्चो को एम आर कीट,पाच बच्चो को व्हील चेयर,सात बच्चो ब्रेल की व ब्रेल स्लेट,सोलह बच्चो को ट्राई सायकिल, पच्चीस बच्चो को कैलीपर,सैतिस श्रवण बाधित बच्चो को कान की मशीन ,छ रोलेटर का वितरण किया गया।जिला समन्वयक प्रणती पी सांरगी ने कहा कि सरकार दिव्यागं बच्चो को शिक्षा से जोडने के लिए प्रोत्साहित कर रही है दिव्यागंता अभिषाप नही है शिक्षा सभी के लिए जरूरी है।खण्ड शिक्षाधिकारी संजय कुमार ने सभा को सम्बोधित करते कहा परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय मे पढने वाले दिव्यागं छात्रो को उपकरण वितरण कार्यक्रम किया गया।13 नवम्बर को ब्लाक के 140 बच्चो का दिव्यागंता की जाच किया गया।उन बच्चो मे से 91 बच्चो को विभिन्न उपकरण के लिए चिन्हित किया गया था। कार्यक्रम एलिमको कम्पनी से नरेंद्र कुमार व आडियोलाजिस्ट विक्रम सिह सहित स्पेशल एजेकटर अभिरूचि पान्डेय, आनन्द कुमार सिह, अखिलेश सिह, दीपक चन्द्र ज्योति ,वसीम अहमद ,संजय यादव ,शिक्षक संघ ब्लाक अध्यक्ष आरिफ अहमद ,केके सिह शामिल रहे, मंच का संचालन कमलेश कुमार ने किया।

Translate »