हिंडाल्को ग्रामीण विकास ने किया उन्नतिशील गेहुं बीज का वितरण

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

बभनी। परिवार कल्याण केन्द्र असनहर में जनजातीय किसानों को हिंडाल्को ग्रामीण विकास की ओर से गेहुं का वितरण किया गया और उसकी उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गई बीज का वितरण हिंडाल्को ग्रामीण विकास अधिकारी राजेश सिंह ने किया। एडीओ एजी सुनील कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एफ वन फस्ट ग्रेड का बीज है जिसमें कीटनाशक दवाओं का भी मिश्रण है और इस बीज को बोने के लिए खेत को अच्छी तरह तैयार कर लें जिससे गेहुं की पैदावार बेहतर होगी जिसे रखने पर बीज खराब न हो उसके भी तरीके भी बताया और कई गुना फायदे भी बताए सत्तर किसानों को गेहूं के बीज का वितरण किया गया। इस दौरान मुख्य ब्लाक संयोजक लालकेश कुशवाहा, शिवपूजन, विजय, राम चरन समेत अन्य मौजूद रहे।

Translate »