प्राथमिक विद्यालय रहरियाडाड में बने अतिरिक्त कक्ष अधूरा

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

दरवाजा, खिड़की आज तक नहीं लगने से ग्रामीणों में नाराजगी।

सागोबांध। सोनभद्र- बभनी शिक्षा क्षेत्र के ग्राम पंचायत पोषरा के प्राथमिक विद्यालय रहरियाडाड में बने अतिरिक्त कक्ष अधूरा पड़ा है। बता दें कि वर्ष 2006-07में यह भवन बनकर निर्माण हो गया है, तब से आज तक अतिरिक्त कक्ष में न तो दरवाजा लगवाया गया और न ही कहीं फाटक लग पाया। इससे ग्रामीणों में नाराजगी है। बभनी शिक्षा क्षेत्र में आज भी दर्जनों ऐसे अतिरिक्त कक्ष अधूरा पड़ा है जहां विभागीय अधिकारियों की नजर नहीं पड़ी। इधर ग्राम प्रधान शंभूनाथ का कहना है कि खिड़की दरवाजा लगवाया गया था लेकिन सब टूट गई,अब सौंदर्यीकरण हो रहा है तो लगेगा। इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि विद्यालय के मरम्मत का कार्य चल रहा है और कैंपस भी लेबलिंग कराया जा रहा है और शीघ्र ही विद्यालय का कार्य पूरा हो जाएगा। इस दौरान ग्रामीणों में राम जी ,श्याम कुमार, मनीष कुमार, सुदामा, दिनेश कुमार, संजय कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।

Translate »