
शक्तिनगर थाना क्षेत्र के बीना चौकी क्षेत्र अंतर्गत रेलवे साइडिंग पर आज दोपहर तकरीबन 1बजे दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें एक व्यक्ति की दर्दनाक तरीके से मौत हो गयी। बीना रेलवे साइडिंग पर महावीर कोल यार्ड में ट्रांसपोर्टिंग के लिए कोयला लोड कर रही पीसी (पोकलेन) के पास खड़ी खड़ी ट्रेलर अचानक अनियंत्रित हो गयी जो पीसी के ऊपर जा गिरी। जिसमे पीसी चालक नितेश शर्मा पुत्र कन्हैया शर्मा उम्र 28 वर्ष निवासी राजखड़ थाना दुद्धी की दर्दनाक तरीके के मौत हो गई। इस घटना को देख ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया गया है और ट्रेलर को भी कब्जे में लेकर जांच प्रक्रिया सुरु कर दी गयी है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal