गर्व है टीम एनसीएल व एमसीएल पर : प्रभात कुमार सिन्हा

एनसीएल में दो दिवसीय कोन्फ्रेंस ‘आइकॉम्स’ का हुआ समापन

कॉन्फ्रेंस के समापन समारोह के दौरान बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित सीएमडी एनसीएल श्री प्रभात कुमार सिन्हा ने कहा कि मुझे टीम एनसीएल व एमसीएल पर गर्व है जो बढ़ी हुई ऊर्जा आवश्यकताओं के अनुरूप कोल इंडिया की 50 प्रतिशत कोयला प्रेषित कर रही है ।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमें कोयला उद्योग के सतत विकास के लिए आधुनिक तकनीकी के इस्तेमाल व कोयले से जुड़े अन्य उत्पादों एवं कोयला उपयोग की नई विधियों की संभावनाओं को भी तलाशना होगा । श्री सिन्हा ने कहा कि आइकॉम्स के दौरान प्राप्त शोध पत्रों व चर्चा के दौरान प्राप्त निष्कर्षों से एनसीएल सहित पूरे कोयला उद्योग को नई दिशा मिल रही है ।

उन्होंने विभिन्न अनुषंगी कंपनियों से आए हुए प्रतिभागियों से खदान भ्रमण कर एनसीएल की सर्वोत्तम खनन प्रथाओं का अवलोकन करने का भी आह्वान किया ।

इनकी रही उपस्थिति
समापन समारोह के दौरान भूतपूर्व उप खान सुरक्षा महानिदेशक श्री राकेश कुलश्रेष्ठ, भूतपूर्व निदेशक(वित्त एवं कार्मिक), एनसीएल श्री एन एन ठाकुर, सीएमपीडीआई व सीसीएल के निदेशक (तकनीकी) श्री एस के गोमस्ता, एमसीएल के निदेशक(तकनीकी) श्री ओपी सिंह, एनसीएल के निदेशक(तकनीकी/संचालन) डॉ अनिंद्य सिन्हा, निदेशक (वित्त एवं कार्मिक) श्री राम नारायण दुबे, निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) श्री एस एस सिन्हा, डब्ल्यू सीएल के चयनित निदेशक (तकनीकी) श्री जे पी द्विवेदी, आईआईटी बीएचयू से प्रोफ़ेसर पीयूष राय, देश के प्रतिष्ठित प्रद्योगिकी संस्थान, आईआईटी व एनआईटी से आए हुए खनन विभाग के दिग्गज, परियोजनाओं के महाप्रबंधकगण, एनसीएल मुख्यालय के विभागाध्यक्ष, एनसीएल जेसीसी के सम्मानित सदस्यगण , खनन व अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों के प्रतिनिधि, तथा बड़ी संख्या में एनसीएल सहित कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनियों से डेलीगेटस एवं हितग्राही उपस्थित रहे ।

मेधा का हुआ सम्मान
इस दौरान उत्कृष्ट शोध पत्रों व नवाचार के लिए “युवा वैज्ञानिक पुरस्कार” , नवाचार के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शोधार्थियों को “बडिंग इनोवेटर्स अवार्ड” तथा सर्वश्रेष्ठ एग्जीबिटर्स को पुरस्कृत किया गय । साथ ही कॉन्फ्रेंस को सफल बनाने वाले आयोजकों को भी सम्मानित किया गया ।

इसके पूर्व “आइकॉम्स 2021” के दूसरे दिन आयोजित तकनीकी सेशन में “क्या हम एक सतत भविष्य के लिए तैयार हैं?”, “खनन उद्योग से संबन्धित चुनौतियों से निपटने की तैयारी” तथा “समसामयिक खनन चुनौतियों के लिए समग्र दृष्टिकोण” जैसी महत्वपूर्ण थीम पर विस्तृत चर्चा हुई |

प्रदर्शनी के दौरान आयोजित हुआ मंथन सत्र

आज कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन, प्रदर्शनी गैलरी में एनसीएल के प्रतिनिधियों, प्रदर्शनी में आई हुई कंपनियों के प्रतिनिधियों ,खनन उद्योग विशेषज्ञों और शिक्षाविदों के बीच एक महत्वपूर्ण मंथन सत्र का आयोजन किया गया ।

Translate »