हिन्डालकों जनसेंवा ट्रस्ट द्वारा ग्रामीणों को गेहूं व कंबल का हुआ वितरण

ओमप्रकाश रावत

विंढमगंज-सोनभद्र- विकास खण्ड दुद्धी के अन्तर्गत ग्राम पंचायत केवाल में आज दोपहर के बाद हिन्डाल्को जनसेवा ट्रस्ट के सौजन्य से ग्रामीणों को नई प्रजाति के गेहूं का वितरण किया गया व ग्राम प्रधान के सौजन्य से असहाय गरीब बुजुर्गों को ठंड के मद्देनजर कंबल वितरण कार्यक्रम किया गया। जिसके मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी रमेश कुमार ने मौजूद ग्रामीण किसानों को खेती के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया वही कोरोना संकटकाल के दौरान केवाल गांव में शत-प्रतिशत कोरोना टीका लगाने में व जन-जन तक सुविधाएं पहुंचाने व रोकथाम हेतु ग्रामीणों की हरसंभव मदद करने में स्वास्थ्य विभाग टीम सी एच ओ,एनाम,आशा, सफाई कर्मी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्रम से उपजिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। ग्राम पंचायत केवल के पंचायत भवन पर हुई उपरोक्त कार्यक्रम के मद्देनजर उप जिलाधिकारी दुद्धी रमेश कुमार ने कहा कि इस ग्राम पंचायत के ग्रामीण व जनप्रतिनिधि के अथक प्रयास सजगता व जागरूकता के कारण ही कोरोनावायरस का टीकाकरण लगभग 100% हुआ है तथा ग्राम प्रधान दिनेश कुमार यादव के द्वारा अपने ग्राम पंचायत में रह रहे असहाय व गरीब लोगों को ठंड से बचने के लिए कंबल का वितरण का कार्यक्रम किया गया वह बहुत ही सराहनीय है। हिंडालको जन सेवा ट्रस्ट के द्वारा गरीब किसानों को धान के बाद आगामी फसल गेहूं को लगाने के लिए उन्नत किस्म के गेहूं के बीज का वितरण कराया गया ताकि किसान कम लागत हुआ कम मेहनत से ज्यादा से ज्यादा फसल की पैदावार बढ़ा सके व अपना जीविकोपार्जन कर सकें साथ ही साथ पास पड़ोस को भी आवश्यकता अनुसार खाद्यान्न दे सकें यह भी बहुत ही सराहनीय है और सबसे सराहनीय व महत्वपूर्ण कार्यक्रम उन योद्धा का है जो कोरोना काल से लेकर अब तक ग्रामीणों को इस कोरोना जैसी महामारी बीमारी से बचाव, उपाय, टीकाकरण करा कर के उनको बचाया उन्हें भी अंगवस्त्रम के साथ सम्मानित किया गया यह अपने आप में मानवता से मानवता का प्रेम झलकता है पूरे कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट अभिनाथ यादव ने किया। इस मौके पर हिंडालको ग्रामीण विकास विभाग के ऑरडियो राजेश सिंह,प्रधान संघ अध्यक्ष दिनेश कुमार यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष बबलू केसरी उर्प राकेश केसरी क्षेत्र पंचायत सदस्य बबलू भारती, रामाधार भारती,सोमरू सिंह गोड़ हुबलाल यादव ,त्रिलोकी नाथ यादव, अरुण गुप्ता ,राजेश यादव रूद्र प्रताप यादव ग्राम पंचायत के समस्त वार्ड सदस्य इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Translate »