
शिक्षा गर्भ से लेकर कब्र तक चलने
वाली प्रक्रिया है-प्रवीण कुमार पांडेय
अनपरा । अवधूत भगवान राम पी०जी० कॉलेज, औड़ी के बी-एड थर्ड सेमेस्टर के विद्यार्थियों का शिक्षण- प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलता पूर्वक सुभाष बालिका इंटरमीडिएट
कालेज , औड़ी अनपरा सोनभद्र में सम्पन्न हुआ।
अवधूत भगवान राम पी०जी० कॉलेज, औड़ी अनपरा सोनभद्र के बी-एड
2020- 22 के थर्ड सेमेस्टर के विद्यार्थियों
ने शिक्षण- प्रशिक्षण कार्यक्रम सुभाष बालिका इंटरमीडिएट
कालेज , औड़ी अनपरा सोनभद्र के सफल आयोजन के दौरान के दौरान बी-एड के प्रशिक्षार्थी ने अपने अंदर के छिपी प्रतिभा को लपेट श्यामपट्ट के माध्यम से कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों को बेहतर ज्ञान दिया। वही कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमती उषा यादव ने
नवप्रवेशी प्रशिक्षुओं को उनके सफलतापूर्वक प्रशिक्षण सम्पन्न
होने पर प्रसन्नता व्यक्त की। इस क्रम में अवभूत भगवान राम पी० जी० कालेज के प्राचार्य – डा० नीरज श्रीवास्तव
प्रशिक्षुओं के सफल जीवन की कामना की ।
.
शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डा. प्रवीण कुमार पाण्डेय ने कहा कि शिक्षा गर्भ से लेकर कब्र तक चलने
वाली प्रक्रिया है। सभी प्रशिक्षुओं को शिक्षक के कर्तव्यों को कर्तव्य निष्ठा के साथ निर्वाह करना चाहिये | इस अवसर पर विभाग के प्रवक्ता डा. अरुण कुमार मिश्रा ने भी प्रशिक्षुओं को उद्बोधन किया। साथ ही साथ शिक्षण-प्रशिक्षण में विभाग के डा० सुभाष चौहान , श्रीमती नीलिमा जोशी सुश्री एस-चन्दा सिंह , इंद्र बहादुर एवं सुरजीत का सराहनीय सहयोग रहा। प्रशिक्षणार्थियों में नीतिका द्विवेदी, श्रुति पाण्डेय , स्मृति पांडेय ज्योतिशाह ,रीना ,वृजकिशोर ,निकहत ,उषा, ज्योति कुशवाहा रेशम,निधि पांडेय एवं विशाखा ने अपने प्रशिक्षण से संबंधित अपना अनुभव प्रस्तुत किया ।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal