धूमधाम से मनाया जा रहा है स्थापना दिवस

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- सामाजिक सरोकार तथा जन अधिकार और न्याय की लड़ाई लड़ने वाले गैर राजनीतिक संगठन पूर्वांचल नव निर्माण मंच के लोग मंच का पांचवां स्थापना दिवस मना रहे हैं। इसी क्रम मे 6 दिसंबर से चल रहे श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का रविवार को समापन करते हुए हवन आदि किया गया। मंच के संरक्षक प्रोफेसर कमला कान्त त्रिपाठी ने बताया कि सामाजिक सरोकार की बात मजबूती से करने वालों का प्रमुख हथियार धर्म काज ही होता है। धर्म न्याय तथा शतमार्ग की राह को आसन करने का श्रेष्ठ विकल्प है । छः दिसंबर से चल रहे श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का श्रवण करने के लिए दूर दराज से दर्जनों साधू संन्यासी पूर्वांचल नव निर्माण मंच के चपईल स्थित कार्यालय पर दिन रात जमे हुए हैं । मंच के अध्यक्ष श्रीकांत त्रिपाठी तथा उपाध्याय गिरीश पाण्डेय ने बताया कि सोमवार को ब्राम्हण भोजन व विशाल भंडारे के साथ स्थापना दिवस के महोत्सव का समापन किया जायेगा । बताया कि वर्ष में एक बार स्थापना दिवस पर मंच के सभी साथी एकत्रित होकर अगले एक वर्ष काम करने के लिए उर्जा अर्जित कर लेते हैं । जंगल पहाड़ के साथियों की सूचनाओं के आधार ही मंच जिले के जिम्मेदार लोगों तक जंगल पहाड़ की समस्या पहुंचा पाते हैं। कहा मंच की असली ताकत मंच का आखिरी सदस्य ही है। मंच के संस्थापक उमाशंकर त्रिपाठी मुख्य यजमान तो कथा वाचक भागवत भूषण महेश देव पाण्डेय सहित मंच के उदय प्रकाश, अभय पटेल, मनोज चौबे, पंकज, आलोक, दामोदर, रमाकांत त्रिपाठी, लवकुश पाण्डेय, सत्यप्रकाश पाण्डेय, ओमप्रकाश पाण्डेय, मक्खू तिवारी, कृष्ण कुमार देव सहित आसपास के गांवों के सैकड़ों लोगों ने कथा श्रवण का लाभ लिया ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal