लाइफ केयर हॉस्पिटल उरमौरा में 80 मरीजों का निःशुल्क परीक्षण, एक्सरे व परामर्श दिया गया

सोनभद्र।आज लाइफ केयर हॉस्पिटल उरमौरा में घुटने व कुहनी से पीड़ित 80 मरीजों का निःशुल्क परीक्षण, एक्सरे व परामर्श दिया गया।

Fast Align Techniq द्वारा घुटना प्रत्यारोपण,जोड़ो में दर्द, जोड़ो में सूजन,जोड़ो में अकड़न,जोड़ो की क्रियाशीलता में कमी, घुटने काम न करने जैसा अनुभव के लिए कैम्प का आयोजन डॉ0 प्रमोद कुमार प्रजापति( एम0बी0 बी0 एस0,डी0 आर्थो0) के नेतृव में आज 12 दिसंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक लाइफ केयर हॉस्पिटल उरमौरा में किया गया ।जिसमे देश के माने जाने डा0 विपिन सिंह( एम0 बी0,बी0 एस0, आर्थो,एफ जे आर एस (जर्मनी),एफ आई ए एस (अहमदा बाद),आये हुए थे।
आज डा0 विपिन सिंह( एम0 बी0,बी0 एस0, आर्थो,एफ जे आर एस (जर्मनी) व डॉ0 प्रमोद कुमार प्रजापति( एम0बी0 बी0 एस0,डी0 आर्थो0) के द्वारा दूर दराज से आये घुटने व कुहनी से पीड़ित 80 लोगो का निःशुल्क जांच,एक्सरे किया गया साथ ही उनको उचित परामर्श दिया गया।
बताते चलें कि ममता सिंह नगवां निवासी के घुटने में काफी दिक्कत होने के बाद डाक्टरो ने जबाब दे दिया था जिनके घुटने का प्रत्यारोपण डॉ0 विपिन सिंह द्वारा वाराणसी में किया गया जो आज कैम्प में आई थी जो पूरी तरह स्वस्थ है।

Translate »