उपजिलाधिकारी के आश्वासन के बाद शौचालय के मुद्दे पर सावित्री देवी का धरना समाप्त

निदान नही हुवा तो पुनः होगा उग्र आंदोलन

चोपन।स्थानीय थाना अंतर्गत चोपन नगर पंचायत क्षेत्र में बस स्टैंड पर बिगत 6 वर्षों से लगातार अनवरत महिलाओं को शौचालय निर्माण की समस्या व गंदगी को लेकर शासन प्रशासन को पत्राचार किया जा रहा है लेकिन जिला प्रशासन द्वारा कोई भी आज तक ठोस कदम नही उठाया गया जिसको लेकर पूर्व अधिकारियों को पत्र देने के बाद निर्धारित समय के अनुसार आज महिला सुरक्षा एवं जन सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष सावित्री देवी के नेतृत्व में आज बस स्टैंड पर आमरण अनशन प्रारम्भ किया गया
जिसमें नगर के व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जैन,नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि उस्मान अली,पूर्व चेयरमैन विजय अग्रहरि, अपना दल नेता श्यामा चरण गिरी व दर्जनों लोगों ने इस जन समस्या को लेकर अपना खुला समर्थन दिया।मौके पर आमरण अनशन समाप्त कराने आये डाला चौकी इंचार्ज मनोज ठाकुर,चोपन पुलिस उचित सहयोग न मिलने पर ओबरा तहसील के तहसीलदार सुनील कुमार आये उनके द्वारा मौक़े का मुवायना किया रेलवे से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन बात नही हो सकी।जिलाधिकारी टी.के शिब्बू के निर्देश में उपजिलाधिकारी ओबरा जैनेंद्र सिंह मौके पर आकर ज्ञापन लेकर उक्त वार्ता को जिलाधिकारी सोनभद्र के समक्ष रख कर जल्द निराकरण करने की बात पर धरना समाप्त कराया गया वही सावित्री देवी ने कहा की अगर इस समस्या का समाधान जल्द नही होता है तो यह आंदोलन और उग्र तरिके से होगा बड़े पैमाने पर किया जायेगा।धरने में मौके पर हिमांचल साहनी जिलाध्यक्ष वीआईपी पार्टी,नागेश्वर प्रसाद गोंड, विजय अग्रहरि,सुजीत राय,नीरज जायसवाल,मनोज सिंह सोलंकी,सतनाम सिंह, शुभम चौरसिया अन्य दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

Translate »