
डाला-सोनभद्र(गिरिश चंद)- स्थानीय शहीद स्थल पर पुलिस चौकी के समस्त पुलिस कर्मियों समेत विभिन्न संगठनों व नगर के समाजसेवियों ने संयुक्त रूप से तमिलनाडू कुन्नूर हेलीकॉप्टर क्रैश में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 सैन्य अधिकारियों की मौत होने पर शुक्रवार की शाम श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान मौजूद लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए भी प्रार्थना की। गंगनहर कोतवाली पुलिस कर्मियों ने सैन्य अफसरों की मौत पर श्रद्धांजलि दी। चौकी प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर ने कहा की सीडीएस जनरल बिपिन रावत और अन्य सैन्य अफसरों की मौत देश के लिए बेहद दुखद घटना है उनके साहस और देश सेवा को कभी भुलाया नहीं जा सकता। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में डाला पुलिस कर्मियों समेत नगर के ओमप्रकाश तिवारी, डाक्टर आर के सिंह, भैरो प्रसाद जायसवाल, रतनलाल शर्मा, सुभाष पाल, श्रीनिवास दूबे, धीरेंद्र प्रताप सिंह,राजू मिश्रा, अनिकेत श्रीवास्तव, गुड्डू पटेल, रमाशंकर पासवान,रजत कुमार उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal