म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर विकास खण्ड के आश्रम मोड स्थित बसपा कार्यालय पर शुक्रवार साय बहुजन समाज पार्टी दुद्धी विधानसभा की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें 20 दिसंबर को बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा के कार्यक्रम विधानसभा छानबे लालगंज में मंडल स्तरीय सम्मेलन का आयोजन के संबंध में बैठक की गई जिसके मुख्य अतिथि मिर्जापुर मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी पूर्व एमएलसी सुबोध राम एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मिर्जापुर मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी बी सागर साहब, गुड्डू राम चमार साहब, पूर्व मंत्री सुभाष खरवार साहब, शिवनारायण खरवार साहब, रामविचार गौतम साहब, सोनभद्र के यशस्वी जिला अध्यक्ष कमलेश गोंड रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मिर्जापुर मंडल के ब्राह्मण भाईचारा सम्मेलन के संयोजक गंगा राम दुबे रहे बैठक में यह चर्चा हुई थी सतीश चंद्र मिश्रा का कार्यक्रम में अधिक से अधिक ब्राह्मण भाईचारा के लोग शामिल हो दुद्धी विधानसभा से लगभग 20000 लोगों का ले जाने का कार्यक्रम तय किया गया जिसमें पार्टी द्वारा 70 बड़ी छोटी वाहन की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विधानसभा कमेटी को जिम्मेदारियां दे दी गई जिससे कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोग शामिल हो और 2022 में बसपा की सरकार बने। वक्ताओं ने बताया कि बसपा में ही सर्व समाज का भला होता है चारों ओर अराजकता का माहौल है डीजल पेट्रोल के दाम दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं रसोई गैस का दाम आसमान छू रहा है गिट्टी सरिया सीमेंट दिन प्रतिदिन महंगे हो रहे हैं इस से निदान पाने के लिए बसपा सरकार बनाना बहुत जरूरी है बसपा के मुखिया माननीय बहन कुमारी मायावती को पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनाने के लिए सभी लोगों को दिन रात एक कर के मेहनत करना होगा कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधानसभा अध्यक्ष अनिल मौर्य उपाध्यक्ष मोहम्मद वकील विधानसभा महासचिव त्रिभुवन राम पूर्व जिला कार्यकारिणी सदस्य राजू गुप्ता उत्कर्ष गुप्ता राधेश्याम मरावी जिला महासचिव वीरेंद्र मौर्या देवी शरण भारती राजेंद्र धरकार, राम लखन देहाती देव साय उरेती, विरजन पनिका, रामेश्वर पनिका युवा बसपा नेता, जिला संयोजक बामसेफ परमेश्वर भारती, जगजीवन भारती, बाबूराम प्रजापति, संदीप भारती, धर्मेंद्र भारती, मोहन लाल पनिका, पूर्व विधायक सतनारायण जैसल, राधे श्याम पनिका, नंदू भारती, रिचक राम, रामनंदन भास्कर, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रामवृक्ष, सुभाष शर्मा, महेंद्रभारती, मुख देव, ग्राम प्रधान सीताराम, राजेश रावत, राजेश धुसिया, जिला सचिव अरुण भारती, सतीश मौर्य, विश्कर्मा आदि सैकड़ों लोग कार्यक्रम में शामिल हुए।