धरने के दो माह पूरे, मनाया मानवाधिकार दिवस
म्योरपुर/पंकज सिंह
स्वतंत्रता, समता और बंधुत्व भारतीय संविधान के आधार स्तम्भ हैं आज मोदी राज में इसी पर हमला किया जा रहा है. संविधान में प्रदत्त मूल अधिकारों को खत्म करने में सरकार लगी हुई है। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के तहत प्राप्त असहमति के अधिकार पर बदले की भावना से कार्यवाही की जा रही है. विभाजन की राजनीति कर आपसी बंधुत्व समाप्त किया जा रहा है। आज मानवाधिकारों की रक्षा के लिए खड़ा होना होगा. यह बातें आज रासपहरी में जारी अनिश्चित कालीन धरने के दो माह पूरा होने पर मानवाधिकार दिवस मनाते हुए आइपीएफ कार्यकर्ताओं ने कहीं। आज धरने के समर्थन में बभनी गाँव में सभा भी हुई। धरने में कृपा शंकर पनिका, मंगरू प्रसाद गोंड़, दलबीर खरवार, रामनारायण गोंड़, राम विचार गोंड़, सिंह लाल गोंड़, धनुक धारी गोंड़, राजेन्द्र प्रसाद गोंड़, देव प्रसाद गोंड़ आदि लोग रहे।