
म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर स्थानीय कस्बा स्थित असफाक के जमीन से नन्दलाल गुप्ता के मकान तक 406 मीटर कच्ची सड़क का शुभारम्भ शुक्रवार को ग्राम प्रधान म्योरपुर संगीता गणेश जायसवाल तथा खण्ड विकास अधिकारी शिवनरायन सिंह ने सँयुक्त रूप से भूमि पूजन तथा नारियल तोड़ कर किया। ग्राम प्रधान संगीता गणेश जायसवाल ने कहा कि अभी यह रास्ता सकरा है जब इस पर मिट्टी वर्क हो जाएगा तो बहुत सी निर्माण करने वाले विभाग का नजर इस मिट्टी वर्क से बने रोड पर पड़ेगा जल्द ही यह रोड पक्की हो जाएगा तथा इस पूरे क्षेत्र का बहुत कम दिनों में बहुत तेजी से विकास होगा खण्ड विकास अधिकारी शिवशंकर सिंह ने कहा कि चन्द्रभान नगर टोले को तथा कुंडाडीह परनी गांव को भविष्य में जोड़ने वाली मुख्य सड़क हो जाएगी। इस दौरान सुजीत कुमार,अमित रावत, पूर्व बीडीसी संजय अग्रहरि,अब्दुल्ला खान, युनुष खान, पंचायत मित्र भूपेंद्र गुप्ता, रूबी देवी आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal