थाना म्योरपुर पुलिस ने षड्यंत्र के तहत कथित मृतक को मध्य प्रदेश के कटनी से जीवित किया बरामद

सोनभद्र- अवगत कराना है कि दिनांक 06.12.2021 को वादिनी लक्ष्मिनिया देवी पत्नी स्वर्गीय देवराज निवासिनी घघरी टोला, सहगोड़ा थाना म्योरपुर, जनपद सोनभद्र के प्रार्थनापत्र जिसमें वादिनी के पुत्र मोहर लाल पुत्र स्व0 देवराज गौड़ निवासी उपरोक्त के ससुराल पक्ष द्वारा उसके पुत्र मोहर लाल उपरोक्त की हत्या कर साक्ष्य छिपाने सहित अन्य आरोप अंकित किये गये थे। मा0 न्यायालय के आदेशानुसार 156(3) द0प्र0सं0 के तहत थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 91/2021 धारा 147, 148, 323, 504, 506, 392, 302, 201, 511 भादवि का अभियोग बनाम रामनेवाज पुत्र रामअवतार उम्र लगभग 50 वर्ष, फूलकुंवरी पत्नी मोहर लाल उम्र लगभग 23 वर्ष, मुन्नी देवी पत्नी रामनेवाज उम्र लगभग 48 वर्ष, रामसुभग पुत्र रामनेवाज एवं रामलल्लू पुत्र रामनेवाज समस्त निवासीगण ग्राम चैरी, थाना म्योरपुर, जनपद सोनभद्र के पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। विवेचना के क्रम में क्षेत्राधिकारी दुद्धी के निकट पर्वेक्षण में थाना स्थानीय पर गठित टीम व सर्विलांस टीम के प्रयास के उपरान्त कथित मृतक मोहरलाल उपरोक्त के जीवित होने की जानकारी मिली। जिस पर जांच में यह तथ्य प्रकाश में आया कि कथित मृतक मोहर लाल का अपनी पत्नी व ससुराल पक्ष से विवाद हो गया था जिस पर मोहर लाल उपरोक्त व उसकी माता लक्ष्मिनिया देवी द्वारा मोहर लाल उपरोक्त के ससुराल पत्र को सबक सिखाने हेतु षड्यंत्र करते हुए लक्ष्मिनिया देवी द्वारा अपने पुत्र मोहरलाल को मृत बताते हुए के ससुराल पक्ष के लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया तथा स्वयं मोहरलाल तमिलनाडु में छिपकर रहने लगा। जांच में सर्विलांस सेल व विश्वस्त सूत्रों से यह जानकारी प्राप्त हुई कि कथित मृतक मोहरलाल उपरोक्त कई मोबाइल नम्बरों का प्रयोग कर अपनी मां आदि लोगों से बातचीत करता था तथा वर्तमान में चेन्नई में एक प्राईवेट कम्पनी में मजदूर सप्लाई का कार्य करता था। मजदूर लेने हेतु कटनी रेलवे स्टेशन आने वाला था जिसकी जानकारी होने पर थाना म्योरपुर पर गठित टीम द्वारा कटनी पहुंचकर कथित मृतक मोहर लाल उपरोक्त को जीवित पकड़ लिया गया। पूछताछ में मोहर लाल उपरोक्त ने बताया गया कि मैं व मेरी मां लक्ष्मिनिया देवी ने साजिश के तहत मुझको मेरे ससुराल वालों के द्वारा मारकर गायब कर देने आदि के सम्बंध में मा0 न्यायालय के माध्यम से थाना म्योरपुर पर अभियोग पंजीकृत करवाया। जिसके कारण मैं स्वयं छिपकर 05-06 माह से तमिलनाडु में रहने लगा तथा वहां एक प्राईवेट कम्पनी में कमीशन पर सप्लाई करने का कार्य करने लगा। इस दौरान में लेबर लेने हेतु कटनी आया था कि पुलिस टीम द्वारा उसे पकड़ लिया गया । पुलिस टीम द्वारा कथित मृतक मोहरलाल व उसकी माता लक्ष्मिनिया देवी उपरोक्त के विरुद्ध षड्यंत्र कर फर्जी मुकदमें में फंसाने आदि के आरोप में थाना स्थानीय पर आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रचलित है। अभियोग पंजीकृत होने के मात्र 72 घण्टे के अन्दर तत्परता से कार्य करते हुए कथित मृतक मोहर लाल उपरोक्त को पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया।बरामदगी करने वाली पुलिस/सर्विलांस टीम का विवरण मे थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार त्रिपाठी, थाना म्योरपुर, उ0नि0 कुमार सन्तोष चौकी प्रभारी लिलासी, थाना म्योरपुर, उ0नि0 सरोजमा सिंह, प्रभारी सर्विलांस टीम, हे0का0 अहमद अली खां, थाना म्योरपुर, का0 अमित सिंह, सर्विलांस टीम, का0 सौरभ राय, सर्विलांस टीम, का0 प्रवीण कुमार राय, थाना म्योरपुर, का0 मंगेश कुमार गौड़, थाना म्योरपुर, का0रवीन्द्र कुमार राजपूत, थाना म्योरपुर, म0का0 ज्योति देवी, थाना म्योरपुर, जनपद सोनभद्र शामिल रहे।

Translate »