शराब बंदी को चुनावी घोषणापत्र में शामिल करें राजनैतिक दल: प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र पाल वर्मा।
चोपन-सोनभद्र(सत्यदेव पांडेय)- विधानसभा चुनाव से पहले आर्य समाज ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश में संपूर्ण शराबबंदी लागू करने की पुरजोर मांग की है इसके लिए व्यापक रूप से जन जागरण अभियान चलाने की रणनीति बनाई गई है। इस संदर्भ में आर्य समाज की मातृ संस्था आर्य प्रतिनिधि सभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र पाल वर्मा ने कहा की आजादी के पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने आजादी मिलने पर सबसे पहले शराब बंदी की बात कही थी लेकिन इतना कालखंड बीत जाने के बाद भी अभी तक इसे लागू नहीं किया गया। संविधान में नशे का व्यापार प्रतिबंधित है लेकिन सरकारें खुद ही नशे के व्यापार में संलिप्त हैं। श्री वर्मा ने सवाल करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जब देश में विकास के लिए गुजरात मॉडल के बात करते हैं तो गुजरात की तर्ज पर शराब बंदी लागू करने की बात क्यों नहीं करते? बिहार जैसा पिछड़ा राज्य जब अपने प्रदेश में शराब बंदी लागू कर सकता है तो उत्तर प्रदेश में इसे लागू क्यों नहीं किया जा सकता? श्री वर्मा ने कहा कि जो राजनैतिक दल अथवा प्रत्याशी शराबबंदी को अपने चुनावी घोषणा पत्र में शामिल कर विधानसभा में मजबूती से उठाने की बात करेगा आर्य समाज उसी का समर्थन करेगा। जब तक शराब बंदी को कानूनी जामा नहीं पहनाया जाएगा तब तक इस पर रोक संभव नहीं है। आर्य समाज ने समय-समय पर शराब बंदी को लेकर कई आंदोलन किए हैं और अब एक बार फिर विभिन्न स्तर पर इसके लिए व्यापक अभियान चलाया जाएगा।