
सोनभद्र।एनटीपीसी उत्तरी क्षेत्र मुख्यालय द्वारा एनटीपीसी की परियोजनाओं सिंगरौली, रिहंद, विंध्याचल, ऊंचाहार, टांडा, औरैया,दादरी,मेजा,फरीदाबाद के कर्मचारियों के मध्य 19वीं उत्तरी क्षेत्र प्रोफेशनल सर्किल का आयोजन किया गया, जिसमें एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर के सी एंड आई विभाग की प्रोफेशनल सर्किल की टीम “खोज” को ‘रैंप मॉनिटरिंग सिस्टम ओवर व्यू’ विषय पर प्रस्तुतीकरण के लिए प्रथम स्थान हासिल हुआ। विजयी टीम की घोषणा ऑनलाइन के माध्यम ऊतरी क्षेत्र मुख्यालय,लखनऊ से क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक महोदय द्वारा की गई| विजेता टीम एनटीपीसी लिमिटेड स्तर पर प्रतिभागिता करेगी|
इस अवसर पर श्री बसुराज गोस्वामी ने सभी विजेता टीम को बधाई दी एवं उन्हें उनके विषय ‘रैंप मॉनिटरिंग सिस्टम ओवर व्यू’ से संबंधित सुझाव देते हुए कहा कि विजयी टीम के शोधपूर्ण प्रस्तुति से एनटीपीसी को नई तकनीक विकसित करने में मदद मिलेगी|
कार्यक्रम में सभी विजयी टीम द्वारा अपनी प्रस्तुति से संबंधित विचार संक्षेप में प्रस्तुत किए गए|
कार्यक्रम में एनटीपीसी के विभिन्न परियोजनाओं के प्रमुख एवं वरिष्ठ अधिकारी जुड़े एवं उन्होने सभी विजयी टीम को अपनी शुभकामनाएं प्रदान कीं| इस अवसर पर सिंगरौली परियोजना से ननीय श्री बसुराज गोस्वामी, मुख्य महाप्रबंधक, श्री सोमनाथ चट्टोपाध्याय, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन), श्री के गोपाला कृष्ण, महाप्रबंधक (ऐश हैंडिलिंग , श्री अशोक कुमार सिंह, अपर महाप्रबंधक, (प्रचालन), विभागाध्यक्ष, कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal