
विंढमगंज-सोनभद्र(ओमप्रकाश रावत)- ब्लॉक क्षेत्र के फुलवार गांव में घघिया बंधी के पुनरोद्धार की मांग को लेकर धरना दे रहे फुलवार गांव के प्रधान दिनेश कुमार यादव आज दोपहर धरना स्थल पर चक्कर खाकर गिर पड़े , सहयोगियों की मदद से प्रधान आनन फानन में सामुदायिक अस्पताल दुद्धी लाये गए जहां उपचार चल रहा। चिकित्सक डॉ विनोद कुमार सिंह के मुताबिक उनकी हालत कमजोरी व ठंड के कारण बिगड़ी है सूचना पर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी उनकी हालत जानने सीएचसी अस्पताल पहुँचे और बांध का पुनरोद्धार ना किया जाना शासन प्रशासन का नाकामी बताया। पिछले चार दिनों से घघिया बांध पर टेंट तंबू लगाकर सैकड़ो ग्रामीण बांध के पुनरोद्धार के लिए भूख हड़ताल पर बैठे है जिसकी अगुवाई ग्राम प्रधान कर रहे है और वे भूख हड़ताल पर बैठे है कि आज धरने के चौथे दिन धरना स्थल पर एकाएक चक्कर खाकर गिर पड़े और उनकी तबियत बिगड़ गयी, दुद्धी अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है| ग्राम प्रधान ने बताया कि पिछले 6 वर्ष पूर्व गांव के किसानों के सिंचाई का एक मात्र साधन घघिया बांध 6 वर्ष पूर्व भारी बारिश के कारण टूट गया था जिसके कारण गांव के सैकड़ो किसानों के खेत सिंचाई अभाव में पड़ती पड़ गए है किसान खाने खाने को मोहताज हो गए हैं। इस बंधी के पुनरोद्धार के लिए कई बार संबंधित अधिकारियों व लिखित व मौखिक तौर पर अवगत कराया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई इस कारण थक हराकर हम ग्रामीणों को धरना देना पड़ रहा है, पिछले चार दिनों ने हम ग्रामीण ठंड में 24 घंटे धरने पर बैठे है लेकिन कोई जिम्मेदार अधिकारी हमारी सुधि लेने नहीं आया, ग्राम प्रधान ने कहा कि बांध निर्माण के लिए हमारा अनशन जारी रहेगा। अस्पताल में उमेश कुमार, योगेंद्र यादव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पतरिहा बुन्देल चौबे, कलामुद्दीन सिद्धकी, ग़ौस मुहम्मद खान ,दीपक जौहरी ने ग्राम प्रधान हाल लिया और अनशन के समर्थन में हर संभव मदद का आश्वासन दिया। वही धरना स्थल पर ग्राम प्रधान की हालात बिगड़ने की खबर सुन मौके पर पहुंचे पूर्व मंत्री विजय सिंह गौड़ ने कहा कि वर्तमान सरकार किसानों व गरीबों की हित की सरकार नहीं है जिसका खामियाजा है कि आज धरना के चौथे दिन भी अभी तक संबंधित अधिकारियों के द्वारा सुधि नही ली जा सकी और ना ही जिले के आला अफसरों ने इस जायज मांग की तरफ अपनी नजरें डाली ,नतीजन आज सैकड़ो ग्रामीण इस ठंड में अनशन पर बैठे हैं आखिर धरना स्थल पर बैठे किसान व ग्रामीणों को अगर उनकी जायज मांगों को पूरा कर लिया जाता तो आज अनशनकारियों की हालात नहीं बिगड़ती। हम धरना दे रहे स्थानीय किसानों का पूरी जोर समर्थन करेंगे धरना स्थल मौके पर पहुंचे ब्लाक अध्यक्ष सूर्यमणि यादव, बुन्देल चौबे उपाध्यक्ष सपा,गौस मुहमद नगर अध्यक्ष, दीपक जौहरी विधान सभा कोषाध्यक्ष,कलामुद्दीन सिद्दीकी, मौजूद थे। वहीं देर शाम लगभग 5:00 बजे पहुंचे उप जिलाधिकारी दुद्धी रमेश कुमार यादव ने अनशनकारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि एक माह के अंदर सारी कागजी कोरम पूरा करने के बाद मैं टूटे हुए घघिया बंधी का निर्माण कार्य करा दूंगा अगर एक महीना के बाद भी बंधी के निर्माण कार्य शुरू नहीं हुए तो आप लोग पुनः अनशन करने को स्वतंत्र हैं। मौके पर अनशनकारी दशई यादव, भुलन राम, बिहारी कनौजिया, रामप्यारे यादव, राजेश्वर यादव, ईश्वरी भुईयाँ, पुन्नू भुईयाँ ने मौके पर मौजूद उप जिलाधिकारी दुद्धी रमेश कुमार यादव के समक्ष अनशन तोड़ने के पहले कहा कि आपके आदेशों का हम सभी अनशनकारी मानने को तैयार जरूर हो रहे हैं परंतु आपके द्वारा मांगे गए 1 महीने का टाइम के अंदर अगर टूटे हुए बंधी का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं होते हैं तो हम सभी किसान आगामी 1 महीने के बाद दर्जनों टेंट लगाकर पूरे गांव के किसान व ग्रामीण महिला पुरुष एकमत व आपसी सहमति बनाकर अनशन, भूख हड़ताल पर बैठने को विवश हो जाएंगे तत्पश्चात अनशनकारियों को उप जिलाधिकारी ने शरबत पानी पिलाकर अनशन तुड़वाया
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal