बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बभनी।थाना क्षेत्र के संवरा गांव के पास रेणुकूट-अंबिकापुर मुख्य मार्ग पर बुधवार की रात कंटेनर और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत में एक चालक की मौत हो गई। दूसरे वाहन के चालक समेत दो लोगों को बभनी सीएचसी में भर्ती कराया गया। प्रारंभिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद रेणुकूट-अम्बिकापुर मुख्य मार्ग पर घंटों जाम लगा रहा। दोनों वाहनों को सड़क से हटाते हुए करीब दस घण्टे बाद आवागमन सुचारू हुआ
जानकारी के अनुसार, लोहा लादकर कंटेनर छतीसगढ़ से रेणुकूट की तरफ जा रहा था। वहीं ट्रक आलू लेकर फरुखाबाद से उड़ीसा जा रहा था। संवरा गांव के पास दोनों वाहनों में आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद दोनों वाहनों के चालक अंदर ही फंस गए।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, उपनिरीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने गैस कटर और जेसीबी की मदद से उन्हें बाहर निकलवाया। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी ले गए, जहां उपचार के दौरान ट्रक चालक अरविंद कुमार(30) पुत्र रामसिंह निवासी पोखरा थाना बभनी ने दम तोड़ दिया।
वहीं, दूसरे चालक सुधीर कुमार यादव(45) पुत्र आनंद बिहारी व खलासी वीरभान(28) की हालत गंभीर होने पर दोनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी दुद्धी राम आशीष यादव भी मौके पर पहुच गए और घटना का जायजा लेते हुए अस्पताल पहुंचकर घायलों की जानकारी ली।