
संवाददाता–संजय सिंह/दिनेश गुप्ता
कल प्लेन क्रास होने पर देश में जो आकस्मिक घटना घटी है उसमें हमारे देश को सुरक्षा प्रदान करने वाले देश के सपूतCDS जनरल विपिन रावत ने अपना जीवन न्यौछावर कर दिए जिनके वजह से हम लोग अपने घरों में चैन और सुख पूर्वक जीवन व्यतीत करते हैं आज उन्ही का अचानक से हेलीकॉप्टर क्रेश होने के कारण वो देश के लिए शहीद हो गए उनके इस बलिदान को हम सभी कभी नहीं भूल पाएंगे उनकी अश्रुपूर्वक श्रद्धांजलि के लिए राबर्ट्सगंज के लॉर्ड बुद्धा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में योगा के कोर्स करने वाले बच्चे और कोच योग गुरु योगी संकट मोचन और योगिनी गुरु बहन सरिता जी सभी लोग मिल कर देश के सपूतों के लिए दो मिनट का मोन रख कर उनके आत्मा के शांति के लिए और उनके परिवार वालों को इस दुख की घड़ी में साहस बढ़ाने के लिए और जो वीर शहीद हो गए विपिन जी को याद रखने के लिए एक एक पौधा योगा कोच योगी संकटमोचन और योग गुरु बहन सरिता जी द्वारा बच्चों को एक एक पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया गया और दिया गया पौधा रोपण के लिए।इसमें लॉर्ड बुद्धा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में उपस्थित बच्चे चंपा,अंजली,प्रतिमा,पूनम,सुनीता,इंद्रावती,स्वेता,स्वेच्छा,किरण,सुलेखा, संजू देवी, अर्चना, मिदहत बानो,बृजेश रूकसार परवीन, बबली,प्रिया सौरभ, शुभम,हसन सहित सैकड़ों बच्चे और बच्चियां उपस्थित होकर देश के सपूत के लिए मौन किया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal