ईवीएम मशीन का स्थानीय ग्रामीणों के बीच प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

ओमप्रकाश रावत

विंढमगंज-सोनभद्र- विकासखंड दुद्धी के अंतर्गत ग्राम पंचायत बुटबेढवा के पंचायत भवन में आज आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शासन के द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार ईवीएम मशीन का स्थानीय ग्रामीणों के बीच प्रशिक्षण कराया गया। ग्राम पंचायत बुटबेढ़वा के पंचायत भवन में पहुंचे ईवीएम मशीन के प्रशिक्षक जिला निर्वाचन आर बी सत्यार्थी ने ग्राम प्रधान तारा देवी की मौजूदगी में स्थानीय ग्रामीणों को ईवीएम मशीन के बारे में बताते हुए कहा कि ईवीएम मशीन जो आगामी विधानसभा चुनाव में प्रयोग किए जाएंगे वह पूरी तरह से पारदर्शी होगा ईवीएम मशीन के साथ पैट मशीन भी होगा आप जब ईवीएम मशीन पर अपने पसंदीदा पार्टी को मतदान करेंगे तो 12 सेकंड तक पैट मशीन में आप स्वयं देख सकेंगे कि हमने जिस पसंदीदा पार्टी को मतदान किया है वह सही जगह पर गया या कहीं से कोई गड़बड़ी है। इस बार शासन के द्वारा किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी मतदान या मतगणना के दौरान ना हो इसके लिए पूरी मुकम्मल तैयारी की गई है आप मतदान व मतगणना के दौरान कई तरीकों से संतुष्ट हो सकते हैं ईवीएम मशीन में आप टोटल मतदान को देखकर पैट मशीन में मतदान पढ़े मतपत्रों की गिनती करा कर कर सकते हैं। आज प्रशिक्षण के दौरान क्षेत्रीय लेखपाल खरपतु मौर्या, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजय कुमार गुप्ता, भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार केसरी, अपना दल यस के नगर अध्यक्ष उदय कुमार जायसवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य विनोद पासवान, वार्ड सदस्य संतोष कुमार रावत, संजीत कुमार, अनवर, छाया देवी, कृष्णा कुमार, गुलाब बैठा, खुर्शीद, राकेश कुमार गुप्ता सहित दर्जनों ग्रामीणों ने प्रशिक्षण में भाग लिया

Translate »