
चोपन-सोनभद्र(सत्यदेव पांडेय)- मंगलवार की सायं लगभग 7 बजे सोन पूल पर कार और पिकअप में आमने सामने की टक्कर हो गई शुक्र था कि सभी लोग बाल बाल बच गऐ। वहीं टक्कर के बाद पूल पर वाहनों का जाम लग गया सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को किनारे लगवा दिया और यातायात बहाल कराने में लग गई, बताया गया कि कार वाराणसी की तरफ से आ रही थी और पिकअप चोपन की तरफ से जा रही थी जैसे ही दोनों वाहन पूल पर पहुचें कि आमने सामने की टक्कर हो गई गनिमत रहा कि कोई भी सवार हताहत नहीं हुआ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal