बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

बभनी- थाना क्षेत्र के अरझट गांव में सोमवार की देर रात एल टी तार टूटकर गिरने से खलिहान में रखा धान खाक हो गया किसान जब तक बुझाने का प्रयास करता तब तक आग रौद्र रूप धारण कर चुकी थी। जानकारी के अनुसार अरझट गांव निवासी किसान छोटेलाल पुत्र शोभनाथ के धान की फसल काट कर खलिहान में रखा गया था सोमवार की मध्य रात्रि खलिहान के ऊपर से गया एल टी बिधुत तार टूटकर धान पर गिर गया बिद्युत तार के गिरते ही आग की चिंगारी ने खलिहान में रखे धान को अपने चपेट में ले लिया घर वाले आग बुझाने का प्रयास करते तब तक आग पूरे धान को अपने गिरफ्त में ले चुका था पीड़ित किसान ने बताया कि तीन बीघा खेत मे धान की फसल लगाया था धान की कटाई कराकर खलिहान में रखवाया था लेकिन जीर्ण शीर्ण अवस्था मे पड़े बिद्युत तार ने हमारी साल भर की जमापूंजी को नष्ट कर दिया। किसान ने घटना की सूचना प्रधान प्रतिनिधि बिजय जायसवाल को दिया प्रधान प्रतिनिधि ने इसकी सूचना क्षेत्रीय लेखपाल को दे दिया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal