सोनभद्र(विजय विनीत)रायपुर थाना क्षेत्र के चौखड़ा गांव में मानवता को शर्मसार कर देने वाला वीडियो सामने आया है ।सूत्रों ने बताया कि चौखड़ा गांव में बबलू शर्मा की पत्नी दिमाग से कुछ कमजोर है। बीती रात उसने प्रेमनाथ विश्वकर्मा के पुआल में आग लगा दी। इसके बाद आज दिन में प्रेमनाथ विश्वकर्मा के कुछ सहयोगियों द्वारा उस महिला को निर्वस्त्र करके गांव में घुमाया गया और पीटा गया। इस मामले की जानकारी जब ग्राम प्रधान को हुई तो उन्होंने इस घोर निंदनीय कार्य की सूचना पुलिस को न देकर मामले को दबाने में लग गए। सूत्रों का कहना है कि इस मामले में उक्त महिला के परिवार से प्रधान की सहमति से 35सौरुपये जुर्माना लेकर मामले को दबा दिया गया। इसकी सूचना जैसे ही पुलिस मुख्यालय को हुई वैसे ही सनसनी फैल गई। पुलिस व खुफिया तंत्र सक्रिय हो गए । समाचार लिखे जाने तक अभी आरोपियों के खिलाफ किसी तरह की कोई कार्यवाही किए जाने की जानकारी नहीं मिल पाई है। इस संबंध में जब ग्राम प्रधान रज्जब अली से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि हमने मामले में सुलह समझौता करा दिया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal