ओम प्रकाश रावत

विंढमगंज-सोनभद्र- रेणुकूट सेक्शन के समस्त रेल कर्मचारी के द्वारा सोमवार शाम को ऐसे महामानव युग पुरुष, आधुनिक भारत का निर्माता, विश्व विद्वान्, सिंबल ऑफ नॉलेज, संविधान निर्माता बोधिसत्व बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी का महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर ईस्ट सेंट्रल रेलवे ईम्पलाई यूनियन के ब्रांच रेणुकूट सेक्शन में सभी रेल कर्मचारी के द्वारा दलित, पिछड़े, आदीवासी को जीवन और मान सम्मान से जिने का अधिकार देकर चले गए । ऐसे महामानव के लिए सभी ने प्रार्थना की एवं उनकी आत्मा को शांति मिले एवं उनके विचार को अपने जीवन में ढालने एवं भारतीय संविधान का अनुसरण करने के लिए सभी एक जगह एकत्र हुए। नामों बुधाये जय भीम जय भारत माता की जयकारा लगाकर सभा को समाप्ति की गई। मौके पर उपस्थित ईस्ट सेंट्रल रेलवे ईप्लाइज यूनियन के जोनल सहायक महामंत्री प्रवीण कुमार एवं यूनियन से संबंधित सभी रेल कर्मचारी व अन्य लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal