समोही नाला बांध पुनरोद्धार कराए जाने हेतु ग्रामीणों का अनशन शुरू

दुद्धी-सोनभद्र(समर जायसवाल)- दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम फुलवार में बांध का पुनरोद्धार के लिए ग्रामीणों ग्राम प्रधान के नेतृत्व में आज से अनशन शुरू कर दिया है ,समोही नाला बांध के नाम से मशहूर है इस बांध से सैकड़ो की किसानों की आबादी अपने खेतों को अभिसिंचित करता है कुछ वर्षों पूर्व इस बांध टूट जाने के कारण गांव के हजारों बिगहा खेत जो हरा भरा रहा करता था आज के तारीख में मानो जैसे बंजर सा दिखने लगा है। फुलवार के प्रधान दिनेश कुमार यादव ने वार्ता के दौरान बताया कि आज से छः साल पहले बांध टूटा हैं उच्च व सम्बंधित अधिकारियों को लिखित पार्थना पत्र कई बार दिया जा चुका हैं लेकिन किसी के कान में ज़ु तक नहीं रेंग रहा, आज हमारे गांव के लोग इस बांध टूट जाने के कारण सैकड़ो किसान भूखों मरने के कगार पर हैं मैं ग्राम प्रधान होते हुए भी कुछ नही करने पा रहा हूँ। अभी अभी तहसील दिवस में जिलाधिकारी के समक्ष लिखित प्राथर्ना पत्र दिया लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई इसीलिए सभी गांव वालों के साथ समोही नाला बांध पर अनिश्चित काल के लिए भूख हड़ताल व धरना प्रदर्शन करने जा रहा हूँ।

Translate »