ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र- थाना क्षेत्र के अंतर्गत अतिदुरुह जंगल, पहाड़ व कनहर नदी से घिरा हुआ ग्राम पंचायत करहिया में बीते शनिवार की शांम में स्थानीय ग्रामीण व पुलिस ने घेराबंदी करके लगभग 50 मवेशियों को जंगल में पकड़ लिया। शाम के अंधेरे व जंगल का फायदा उठाते हुए कुछ पशु तस्कर फरार हो गए जबकि पुलिस कर्मियों ने तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया तथा पकड़े गए मवेशियों को स्थानीय ग्रामीणों के बीच सुपुर्दगी में दे दिया गया। मुकदमा दर्ज कर पकड़े गए तस्करों महबूब अंसारी पुत्र रहीम शेख उम्र 38 वर्ष निवासी अधौरी मेराल गढ़वा झारखंड, हंसराज बैगा उम्र 40 वर्ष पुत्र सूरामन बैगा, गणेश बैगा 41 वर्ष पुत्र मनधारी बैगा निवासी पलसो चोपन सोनभद्र को 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम, 11 पशु क्रूरता अधिनियम व 4/ 25 आर्म्स एक्ट का चालान कर दिया गया। बिते रविवार की शांम थानाध्यक्ष सूर्यभान को मुखबिर से सूचना मिली कि इस घनघोर जंगल व कनहर नदी के किनारे स्थित ग्राम पंचायत करहिया के रास्ते कुछ पशु तस्कर मवेशियों को वध के लिए झारखंड की ओर जा रहे हैं सूचना पर थानाध्यक्ष मय पुलिस ने गांव के स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घेराबंदी कर तीन पशु तस्कर के साथ लगभग 50 पशुओं को पकड़ लिया घेराबंदी के दौरान कुछ पशु तस्कर शाम के अंधेरा व जंगलों का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे थानाध्यक्ष सूर्यभान ने बताया कि जैसे ही मवेशियों की तस्करी की सूचना मुखबिर के जरिए मालूम हुआ मैं व पुलिसबल के साथ करहिया ग्राम पंचायत के जंगलों में ग्रामीणों की मदद से घेराबंदी कर लिया गया जिसमें लगभग 50 मवेशी पकड़े गए हैं जो स्थानीय ग्रामीणों के बीच आधार कार्ड के माध्यम से सुपुर्दगी में दे दिया गया है। तीनों तस्करो के पास से एक चाकू भी मिला जिसे उक्त संबंधित धाराओं में न्यायालय भेज दिया गया। पूरे टीम में एसआई अरशद खान, सिपाही राकेश मिश्रा, राकेश यादव, किशन कुमार, आकाश यादव मौजूद थे।