चीफ ने किया कनहर का दौरा, कार्य में तेजी लाने के दिये निर्देश

कहा पिछले कुछ माह से निर्माण में कोई प्रगति नहीं दिख रही

सुंदरी गांव से मिट्टी के उठान बन्द होने से प्रभावित रॉकफील कार्य की जमीनी हकीकत जान बाधाओं को दूर करने के दिये निर्देश

दुद्धी-सोनभद्र(समर जायसवाल)- मुख्य अभियंता सिंचाई हर प्रसाद व अधीक्षण अभियंता सीमान्त कुमार अग्रवाल ने आज दोपहर कनहर सिंचाई परियोजना का दौरा किया सिंचाई विभाग फील्ड हॉस्टल पहुँचे दोनों अधिकारियों ने सर्वप्रथम कारदायी संस्था के अधिकारियों से कार्य की प्रगति रिपोर्ट जानी जिस पर डीजीएम वर्मा ने कहा कि 20 मीटर लंबा गर्डर प्लेट एक दो दिनों में यहां परियोजना स्थल पंहुच जायेगा जिसे लगाने का कार्य जल्द शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी 8 स्लैब का निर्माण कराया जाएगा वहीं इसके बाद 8 अन्य स्लैब का निर्माण शुरू कराया जाएगा जनवरी से बायीं राकफ़ील का भी काम शुरू कर दिया जाएगा लेकिन एक अड़चन है कि सुंदरी के विस्थापित वहां से मिट्टी उठाने नही दे रहे विस्थापितों का कहना है कि पहले उन्हें पैकेज दिया जाए, जिस पर चीफ ने अधिशासी अधिकारी विनोद कुमार को अबिलम्ब प्रकरण को सुलझा लेने निर्देशित किया। इसके बाद अपने अधीनस्थों के साथ मुख्य बांध पहुँचे जहां बांध निर्माण की प्रगति का जायजा लिया वहीं स्लैब व गेट लगाए जाने के बावत तकनीकी जानकारी को बारीकी पूर्वक समझा व आवश्यक दिशानिर्देश दिए उन्होंने स्लैब की कास्टिंग के बावत कहा कि बांध में स्लैब की कास्टिंग दाहिनी तरफ से जल्द से जल्द शुरू किया जाए। इसके बाद चीफ कच्ची बांध पिचिंग पहुँचे जहां बांध के ऊपर बन रहे रिटर्निंग वाल का निरीक्षण किया तथा निर्माण का लेबल चेक किया इसके उपरांत आवश्यक दिशानिर्देश अपने मातहतों को दिये। चीफ ने पिचिंग कार्य में लगे कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर को काम में और तेजी लाई जाने की बात कही चीफ ने कहा इस वित्तीय वर्ष में परियोजना निर्माण के लिए पैसा डंप पड़ा है, पैसे की कोई कमी नहीं है , बस काम में और तेजी लाने की जरूरत है। इस मौके पर अधिशासी अभियंता विनोद कुमार ,रामाशीष, सहायक अभियंता रवि श्रीवास्तव ,राजकुमार जायसवाल ,संजय गुप्ता त्रिलोकी झा,कार्यदाई संस्था के सत्यनारायण राजू वर्मा ,भास्कर आदि लोग मौजुद रहें|

Translate »