शाहगंज-सोनभद्र- थाना क्षेत्र अंतर्गत खजुरी कला गांव में वर्तमान भाजपा चकिया विधायक शारदा प्रसाद के खेत मे धान की थ्रेसरिंग करते समय दोपहर में आग लग जाने से ट्रैक्टर जलकर खाक हो गया व कुछ पुआल भी आग की भेंट चढ़ गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि खेत में धान की फसल रखकर थ्रेसरिंग का काम मजदूरों के द्वारा किया जा रहा था कि अचानक हवा में उडकर पुआल ट्रैक्टर के साइलेंसर पर जानें से ट्रैक्टर मे आग लग गई जब तक मौजूद अन्य लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। वहां मौजूद मजदूर व ग्रामीणों की मदद से आग लगे ट्रैक्टर को खिचकर कुछ दूर ले जाया गया लेकिन बीच-बीच में ट्रैक्टर मे आग लगने से तेज आवाज दूर से भी सुनाई दे रही थी सूचना मिलने पर मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंच आग को बुझाया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal