घोरावल-सोनभद्र(रमेश कुमार कुशवाहा)- 04 दिसम्बर को संपन्न हुए दो दिवसीय जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता मे उच्च प्राथमिक विद्यालय औराही घोरावल के छात्रों ने अपना वर्चस्व कायम रखते हुए 100 मीटर सूरज एव्ं 200 मीटर में आशीष ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। इनकी टीम ने रिले रेस मे स्वर्ण पदक और लंबी कूद मे पदक झटके, दौड़ रेस मे स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही कुल पांच पदकों पर कब्ज़ा जमाया जबकि प्रतियोगिता मे जिले के सभी ब्लॉकों मे चैंपियन घोरावल ब्लॉक रहा। ज्ञातव्य है कि उच्च प्राथमिक औराही घोरावल के छात्र पूर्व मे भी मंडल और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे अपना परचम कायम कर चुके हैं इनको तराशने मे इनके कोच नर्वदेश्वर प्रसाद पाठक का पूरा योगदान रहा है। वही पाठक जी ने बच्चों की सराहना करते हुए कहा की आप से यहीं उम्मीद है कि आप अपना प्रदर्शन मंडल और राज्य स्तर पर भी कायम रखेंगे। प्रतियोगिता का समापन मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने छात्रों को मेडल पहनाकर और विजेता टीम घोरावल को चैंपियन ट्राफी प्रदान कर किया।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal