
दुद्धी-सोनभद्र(समर जायसवाल)- डीएम टी के शिबु ने दुद्धी तहसील सभागार में चल रहे सम्पूर्ण समाधान दिवस से निकलकर दोपहर 12 बजे कस्बे से सटे मल्देवा गांव पहुँचे जहां आंगनबाड़ी केंद्र पर स्थित वैक्सीनेशन केंद्र पर हो रहे वैक्सीनेशन का जायजा लिया। वहीं सेंटर पर मौजूद एनम से वैक्सीनेशन के बावत आवश्यक पूछताछ की। उन्होंने गांव में 18 वर्ष से ऊपर वयस्क हो चुके सभी ग्रामीणों को शत प्रतिशत वैक्सीन लगाने पर जोर दिया उन्होंने कोटेदार श्याम सुंदर से कोटा वितरण के बावत पूछताछ की , साथ ही कार्डधारकों के बारे में भी जानकारी हासिल की , कोटेदार ने बताया कि गांव में 492 अंत्योदय व 66 पात्र गृहस्थी कार्डधारक हैं|डीएम ने कोटेदार को निर्देश दिए कि कोटा पर राशन लेने आने वाले प्रत्येक कार्डधारक को तथा उसके परिवार में वयस्क हो चुके लोगों को वैक्सीन लगवाए और इसकी सूची भी तैयार कर लें जिसने वैक्सीन की दोनों डोज ले ली है उसके नाम के आगे लाल कलम से क्रॉस कर दे। डीएम ने कहा कि कोरोना के नए नए वैरिएंट क्रियाशील है और इसे फ़ैलाने में कोटा दुकान की अहम भूमिका हो सकती है क्योंकि गांव के कोटा दुकानों में यहां गल्ला लेने भारी संख्या में कार्डधारक आते हैं ऐसे में प्रत्येक कार्डधारकों व उनके परिवार के सदस्यों को वैक्सीन लगवाना जरूरी है ऐसे में कोटेदार की भी यह जिम्मेदारी है कि वह वैक्सीनेशन अभियान को धरातल तक उतारने में अपना योगदान दे। इस मौके पर सीएमओ डॉ नेम सिंह ,तहसीलदार ज्ञानेंद्र यादव , चिकित्साधीक्षक डॉ गिरधारीलाल ,प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र सिंह , बीपीएम संदीप कुमार बादल के साथ अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal