सोनभद्र।जिला बालीबाल संघ की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जिला बालीबालचैम्पियन शीप का आयोजन 09/10 दिसम्बर 2021 को हिंडाल्को रेनुकूट में होगा।इसकी सूचना जिला बालीबाल एसोसिएशन के सचिव सुरेश चन्द्र मिश्रा द्वारा गई है इसके साथ-साथ मिश्रा जी ने बताया कि हमारा जनपद अत्यंत पिछड़ा क्षेत्र है फिर यहाँ प्रतिभा की कमी नही है।इस चैम्पियन शीप के बाद योग्यता के आधार पर 12 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा जो 21 से 25 दिसम्बर तक होने वाली राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में जनपद सोनभद्र का प्रतिनिधित्व करेंगे।इसी तरह राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भी12 खिलाड़ियों का चयन होगा जो राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।उन्होंने बताया कि इस जिला चैम्पियन शीप में भाग लेने वाली सभी टीमें 09 दिसम्बर की सुबह 09 बजे तक हिंडाल्को ग्राउण्ड पर पहुच कर अपनी टीम की सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करा दें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal