सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार एडवोकेट ने सोनभद्र जिले की महिला अधिवक्ता गीता गौर को सपा अधिवक्ता सभा का प्रदेश सचिव मनोनीत किया है। इनके मनोनयन पर कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है। बता दें कि समाजवादी पार्टी सोनभद्र में एडवोकेट गीता गौर के पार्टी के प्रति निष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य किए जाने पर सपा अधिवक्ता सभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार एडवोकेट ने सपा अधिवक्ता सभा की प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी दी है साथ ही यह आशा व्यक्त किया है कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सिद्धांतों, विचारों, नीतियों, उपलब्धियों को जन-जन तक पहुचाते हुए पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगी। सपा युवजन सभा के जिला सचिव राघवेंद्र कुमार त्रिपाठी एडवोकेट ने हर्ष जताते हुए कहा कि इससे पार्टी को मजबूती मिलेगी। वहीं एडवोकेट गीता गौर ने कहा कि जो जिम्मेदारी मिली है उसका निर्वहन पार्टी के सिद्धांतों पर कार्य करते हुए करूंगी।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal