ओमप्रकाश रावत
रेणूकुट-सोनभद्र- सभी रेल कर्मचारी के ज्वलंत मुद्दों को विशेष ध्यान में रखते हुए मंडल रेल प्रबंधक को ईस्ट सेंट्रल रेलवे ईम्पलाई यूनियन के मंडल सचिव सुनील कुमार सिंह ने नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया । रेल कर्मचारी के ज्वलंत मुद्दों को विशेषकर महासचिव मृत्युंजय कुमार एवं सहायक महामंत्री प्रवीण कुमार के नेतृत्व में ज्ञापन को तैयार किया गया जिसमें सभी विभाग को ध्यान में रखते हुए। विभिन्न मांगों को दर्शाया गया जिसमें मुख्य रुप से एल डी सी ओपन टू ऑल ,एवं हाजीपुर जोन के अंतर्गत अन्य मंडल के तरह धनबाद मंडल में भी इंजीनियरिंग विभाग के ट्रैक मेंटेनर को 10 % इंडक्शन कोटा के तहत अन्य विभाग में शीघ्र पदस्थापित करने बात कहीं गई एवं धनबाद मंडल के अंतर्गत ओबरा सेक्शन एवं पतरातू में सड़क एवं विद्युत पानी एवं शौचालय की व्यवस्था सहित सभी सेक्शन में उपलब्ध करने की बात कही गई।
आए दिन ट्रैक मेंटेनर रन ओभर को देखते हुए रक्षक यंत्र शीघ्र उपलब्ध करवाने हेतू मांग की। साथी सुरक्षित सामग्री के रूप में सुरक्षा से संबंधित सभी विभाग के लिए जूता, विंटर जैकेट एवं सभी सुरक्षा सामग्री की मांग की गई। धनबाद मंडल के अंतर्गत डस्ट (कोल) क्षेत्र के अंतर्गत सभी रेल कर्मचारी को अतिरिक्त भत्ता देने की मांग की गई। मौके पर मौजूद अध्यक्ष बीआर सिंह, उपाध्यक्ष एस पी साहू एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।