ब्लाक में महीनों से सेक्रेटरियों के न होने से विकास कार्य प्रभावित।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

लोग लगा रहे कार्यालयों के चक्कर।

बभनी। विकास खंड में ग्राम विकास अधिकारियों के स्थानांतरण होने से महीनों से कामकाज प्रभावित चल रहा है लोग अपने काम को लेकर महीनों से चक्कर लगाते फिर रहे हैं डोंगल न लगने से ग्राम प्रधानों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं और लोग जन्म प्रमाण पत्र व मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर सेक्रेटरियों के कार्यालयों के चक्कर लगाते फिरते हैं जहां ताले लटकते देख लोग निराश होकर ही लौटते हैं। जबकि तीन नए ग्राम विकास अधिकारियों की तैनाती हो चुकी है लेकिन राज बहादुर, संजय सिंह और कमलेश भारती जो अब तक कभी ब्लाक मुख्यालय पर आए ही नहीं जब इस संबंध में खंड विकास अधिकारी रवि कुमार से संपर्क किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो सका। जब सहायक विकास अधिकारी पंचायत काशीराम ठाकुर से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि इन सब के आने का आदेश आ गया है लेकिन अब तक नहीं आ सके कल से सभी लोग अपने-अपने कामकाज को संभालेंगे।

Translate »