सोन नदी पर सुस्त गति से हो रहे निर्माण के लिए मुख्यमंत्री को दिया पत्र

रिजेक्ट गाडर चढ़ाने व घटिया सामग्री निर्माण में लगाने का लगाया आरोप
कोन-सोनभद्र(नवीन चंद)- सोननदी के उस पार व बिहार राज्य को जोड़ने के लिए लगभग 5 वर्षो से सेतु निगम द्वारा लगभग 130 करोड़ की लागत से ग्राम पंचायत मझिगवां में पुल का निर्माण किया जा रहा है जिसमे पहले भी ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि उक्त पुल में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग हो रहा है वही पिछले वर्ष पुल पर चढ़े चार गाडर अचानक गिर गए थे यह तो सयोग था कि उस वक्त दोपहर का लंच होने से मजदूर खाना खाने चले गए थे। वही प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष व ग्राम पंचायत नक्तवार के ग्राम प्रधान लक्ष्मी कुमार जायसवाल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर निर्माण कर्ता कम्पनी के ऊपर आरोप लगाया है कि निर्माण कम्पनी द्वारा घटिया सामग्री मजदूर को मानक से कम मजदूरी व मजदूर को बिना हेलमेट सेफ्टी शूज के कार्य करा रहे है जिससे मजदूर को जान जोखिम में डाल कर कार्य कर रहे है वही जांच एजेंसी द्वारा रिजेक्ट गाडर को भी पुल पर चढ़ा दिया गया यही नही जब जांच एजेंसी आयी थी तो कम्पनी के कर्मचारियों द्वारा गिरे हुए गाडर को वही पास में नदी के बालू में ढक दिया गया है। जिलाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से निष्पक्ष जांच करा कर पुल को तत्काल पुरा कराए जाने व गुडवत्ता को बनाये रखने की मांग की है।

Translate »