ग्यारह हजार लाईट की चपेट में आने से युवक की मौत

शाहगंज-सोनभद्र- थाना क्षेत्र करमा अंतर्गत ग्राम पंचायत किंगरी गांव सौली मे अलसुबह हाई बोल्टेज तार छू जाने से युवक झुलस गया। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुल्लू वियार पुत्र रामप्यारे उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी सौली अलसुबह खजूर का पलवट (पत्ता) काटने पहुंचे तभी जैसे ही काटने लगे ग्यारह हजार लाईट का तार खजुर के पेड़ के पास से गया था और छू गया। जिससे जोर से आवाज के साथ युवक दूर जा गिरा वहीं अन्य लोगों को जानकारी हुई तो मौके पर पहुँचकर परिजन जिला अस्पताल ले गए जहाँ डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि घर के सामने घेरने के लिए खजूर का पत्ता काटने गए थे मृतक के चार पुत्री व एक पुत्र हैं मृतक मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। इस घटना से परिजनों व छोटे बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Translate »