

चोपन-सोनभद्र(सत्यदेव पांडेय)- बुधवार को प्रभारी निरीक्षक के.के.सिंह आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बुथों के सत्यापन के लिए करगरा क्षेत्र में गये हुये थे उसी दौरान संदिग्ध अवस्था में बालू लदी टीपर खड़ी दिखाई दी जिसके बाद उनके द्वारा जब जांच पड़ताल की गई तो किसी भी टीपर के पास बालू का कोई कागजात नहीं मिला सभी टीपरो पर अवैध बालू लदा पाया गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अग्रीम कार्यवाही के लिए खनन विभाग को मौके पर बुला कर कार्यवाही की जा रही है वहीं मुकदमा अपराध संख्या 315/21 धारा 379, 411 आई. पी. सी. व खान खनिज अधिनियम, वन अधिनियम, लोक संपत्ति निवारण अधिनियम के तहत अज्ञात वाहन स्वामी व अज्ञात चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया। वहीं प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि थाना क्षेत्र में कहीं भी अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जायेगा अगर कोई अवैध खनन करते पाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal